samasya-samaadha-vidhi-kya-hai-aur-arth-evan-paribhaasha

समस्या समाधान विधि क्या है,अर्थ एवं परिभाषा,सोपान तथा सीमाएँ | Problem Solving method in Hindi

इसमें पोस्ट में समस्या समाधान विधि (Problem Solving Method), समस्या समाधान का अर्थ एवं परिभाषा(Meaning & Definition of Problem Solving), समस्या समाधान के सोपान (Steps of Problem Solving), समस्यात्मक स्थिति का स्वरूप (Nature of Problematic Situation), समस्या समाधान शिक्षण का प्रतिमान  (Model of Problem Solving Teaching), समस्या समाधान शिक्षण हेतु आदर्श पाठ-योजना, समस्या समाधान शिक्षण की सीमाएँ, समस्या समाधान शिक्षण की विशेषताएं,समस्या समाधान शिक्षण की सीमाएँ, आदि को पढेगें।

Table of Contents

विभिन्न पद्धतियों पर आधारित पाठ-योजना(Lesson Planning Based on Various Methods)

शिक्षण तकनीकी में तीव्र गति से हए विकास के फलस्वरूप शिक्षण हेतु शिक्षा न विभिन्न नवीनतम पद्धतियों का आविष्कार किया ताकि छात्रों में नवीन चनौति सामना करने हेतु मौलिक चिन्तन का विकास किया जा सके। बहुत लम्बे समय तक हरबर्ट की पंचपदी का प्रचलन शिक्षण हेतु मुख्य रूप से किया जाता रहा, लेकिन आज हरबाट पंचपदी के साथ-साथ विशिष्ट शिक्षण के प्रयोजनार्थ विशिष्ट शिक्षण विधियों का प्रयोग किया जाने लगा है। शिक्षण की कुछ नवीनतम पद्धतियों का वर्णन पाठ-योजना सहित यहाँ प्रस्तुत किया जा रहा है।

समस्या समाधान विधि (Problem Solving Method)

मानव जीवन में समय-समय पर अनेकानेक समस्याएँ आती रहती हैं और इनके परिणामस्वरूप मानव में तनाव, द्वन्द्व, संघर्ष, विफलता, निराशा जैसी प्रवृत्तियाँ जन्म लेती हैं जिनके कारण वह अपने जीवन से विमुख होने का प्रयत्न करता है। ऐसी परिस्थितियों से बचाने के लिए अच्छा शिक्षक छात्रों को प्रारम्भ से ही समस्या समाधान विधि से शिक्षण देकर छात्रों में तर्क एवं निर्णय के द्वारा किसी भी समस्या को सुलझाने की क्षमता का विकास करता है।

समस्या समाधान एक जटिल व्यवहार है। इस व्यवहार में अनेक मनोवैज्ञानिक प्रक्रियायें सम्मिलित रहती हैं। छात्र के समक्ष ऐसी समस्यात्मक परिस्थितियाँ उत्पन्न की जाती हैं जिनमें वह स्वयं चिन्तन, तर्क तथा निरीक्षण के माध्यम से समस्या का हल ढूंढ़ सके। सुकरात ने भी आध्यात्मिक संवादों में इसका प्रयोग किया था। समस्या समाधान सार्थक ज्ञान को प्रदर्शित करता है, इसमें मौलिक चिन्तन निहित होता है। इसके लिए शिक्षण की व्यवस्था चिन्तन स्तर पर की जाती है।

                                

समस्या समाधान का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning & Definition of Problem Solving)

समस्या समाधान एक ऐसी शैक्षिक प्रणाली है जिसके द्वारा शिक्षक तथा छात्र किसी महत्त्वपूर्ण शैक्षिक कठिनाई के समाधान अथवा निवारण हेतु प्रयत्न करते हैं तथा छात्र स्वयं सीखने के लिए प्रेरित होते हैं।

1. थॉमस एम. रिस्क-“समस्या समाधान किसी कठिनाई या जटिलता का एक पूर्ण सन्तोषजनक हल प्राप्त करने के उद्देश्य से किया गया नियोजित कार्य है। इसमें मात्र तथ्यों का संग्रह करना या किसी अधिकृत विद्वान के विचारों की तर्करहित स्वीकृति निहित नहीं है, वरन् यह विचारशील चिन्तन की प्रक्रिया है।”

2 रॉबर्टगेने-“दो या दो से अधिक सीखे गये प्रत्यय या अधिनियमों को एक उच्च स्तरीय अधिनियम के रूप में विकसित किया जाता है, उसे समस्या समाधान अधिगम कहते हैं।”

समस्या समाधान के सोपान (Steps of Problem Solving)

बॉसिंग ने समस्या समाधान प्रविधि के निम्नलिखित सोपान बताये हैं :

(अ) कठिनाई या समस्या की अभिस्वीकृति,

(ब) कठिनाई की समस्या के रूप में व्याख्या,

(स) समस्या समाधान के लिए कार्य करना

(i) तथ्यों का संग्रह करना,

(ii) तथ्यों का संगठन करना,

(iii) तथ्यों का विश्लेषण करना।

(द) निष्कर्ष निकालना,

(य) निष्कर्षों को प्रयोग में लाना ।

समस्यात्मक स्थिति का स्वरूप (Nature of Problematic Situation)

बोर्न (1971) ने ‘उस स्थिति को समस्यात्मक स्थिति कहा है जिसमें व्यक्ति किसी लक्ष्य तक पहुँचने की चेष्टा करता है, किन्तु प्रारम्भिक प्रयासों में लक्ष्य तक पहुँचने में असफल रहता है। इस स्थिति में उसे दो या दो से अधिक अनुक्रियायें करनी होती हैं जिनके लिए उसे प्रभावशाली उद्दीपक संकेत प्राप्त होते हैं।’

जॉन्सन (1972) ने समस्यात्मक स्थिति में प्राणी के व्यवहार का विश्लेषण करते हुए कहा:

1. प्राणी का व्यवहार लक्ष्योन्मुख होता है।

2. लक्ष्य की प्राप्ति पर अनुक्रियाएँ समाप्त हो जाती हैं।

3. समस्या समाधान हेतु विविध अनुक्रियाएँ की जाती हैं।

4. व्यक्तियों की अनुक्रियाओं में विभिन्नता होती है।

5. पहली बार समस्या समाधान में अधिक समय लगता है।

6. इससे सिद्ध होता है कि जीव में मध्यस्थ अनुक्रियायें होती हैं।

इस समस्यात्मक परिस्थिति का कक्षा शिक्षण में प्रयोग करते समय समस्या का चयन बहुत सावधानी से किया जाना चाहिए, जैसे :

1. समस्या जीवन से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण तथा सार्थक हो,

2. यह छात्रों को स्वतः चिन्तन हेतु प्रेरित करे,

3. छात्रों की अवस्था तथा स्तर के अनुरूप हो,

4. समस्या किसी निश्चित विषयवस्तु तथा लक्ष्य से सम्बन्धित हो,

5. यह स्पष्ट तथा बोधगम्य हो।

समस्या समाधान शिक्षण के सोपान (Steps of Problem Solving Teaching)

जेम्स एम. ली (James M. Lee) ने समस्या समाधान शिक्षण के निम्नलिखित सोपान बताये हैं:

1. समस्या का चयन करना- समस्या का चयन करते समय उपर्युक्त वर्णित सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए।

2. यह समस्या क्यों है?- समस्या चयन क बाद समस्या की प्रकृति को छात्रों द्वारा सक्षमता से जाँचा जाता है।

3. समस्या को पूर्ण करना- समस्या का प्रकृति के अनुसार छात्र सूचनाओं, सिद्धान्तों कारणों आदि का संग्रह करते हैं, इसके बाद उनका संगठन एवं विश्लेषण करते हैं। शिक्षक समस्या समाधान हेतु पथ-प्रदर्शन नहीं करता, अपितु खोज एवं अध्ययन कार्यों तथा व्यक्तिगत एवं सामूहिक कठिनाइयों के समाधान में सहायता देता है।

4. समस्या का हल निकालना- छात्र समस्या से सम्बन्धित सामग्री का विश्लेषण करने के बाद उसका कोई उपयुक्त समाधान निकालते हैं।

5. समाधान का प्रयोग- छात्र समस्या का हल अथवा समाधान निकालने के बाद उनका प्रयोग जीवन में करते हैं।

समस्या समाधान के अनुदेशन के लिए पाँच सोपानों का अनुकरण किया जाता है जो ग्लेसर के बुनियादी शिक्षण प्रतिमान से सम्बन्धित हैं। इस प्रतिमान का विस्तृत वर्णन ‘शिक्षण के प्रतिमान’ नामक पाठ में विस्तार से किया जा चुका है।

समस्या समाधान शिक्षण का प्रतिमान (Model of Problem Solving Teaching)

समस्या समाधान शिक्षण का प्रतिमान शिक्षण के चिन्तन स्तर पर आधारित होता है। चिन्तन स्तर के शिक्षण के प्रवर्तक हण्ट है तथा इस स्तर के शिक्षण प्रतिमान को हण्ट शिक्षण प्रतिमान भी कहते हैं, इसमें मुख्य रूप से चार सोपानों का अनुसरण किया जाता है :

1. उद्देश्य,

2. संरचना :

(अ) डीवी की समस्यात्मक परिस्थिति,

(ब) कूट लेविन की समस्यात्मक परिस्थिति,

3. सामाजिक प्रणाली; एवं

4. मूल्यांकन प्रणाली।

समस्या समाधान शिक्षण हेतु आदर्श पाठ-योजना

वस्तुतः समस्या समाधान शिक्षण हेतु पाठयोजना बनाना तथा शिक्षण करना-दोनों ही जटिल कार्य हे तथापि इसके लिए शिक्षक को पाठयोजना बनाते समय निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुसरण करना चाहिए :

1. पूर्व योजना-

शिक्षक को सर्वप्रथम पाठ को भली-भाँति समझकर उस पर चिन्तन करना, समस्या के विभिन्न पहलुओं को लिखना,छात्रों को समस्या के प्रति जिज्ञासु बनाना चाहिए, इस समय शिक्षक योजना के निर्माता के रूप में कार्य करता है । जैसे नागरिकशास्त्र शिक्षण करते समय संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार तथा राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्वों में क्या अन्तर है ? संविधान निर्माताओं द्वारा इनके बीच अन्तर के लिए कौन-कौन से आधार निर्धारित किये ? यह मूल समस्या छात्रों के समक्ष प्रस्तुत की जाती है । इससे छात्रों में मौलिक अधिकार तथा राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्वों के विषय में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है।

यदि समस्या के प्रस्तुतीकरण के साथ छात्र व्यक्तिगत रूप से समस्या से सम्बन्धित नवीन विचारणीय बिन्दुओं को प्रस्तुत करें तो उनकी जिज्ञासाओं को भी नोट करना चाहिए।

2. शिक्षण प्रदान करना-

कक्षा में समस्या का प्रस्तुतीकरण करने के बाद शिक्षक छात्रों के समक्ष मौलिक अधिकार और नीति-निर्देशक तत्त्वों पर कुछ प्रकाश डालेगा जिससे छात्रों में विषय के प्रति रुचि उत्पन्न होगी और वे अपनी प्रतिक्रियाएँ अभिव्यक्त करेंगे। शिक्षक का यह प्रयास होगा, कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत अनेक समस्याओं में से केवल वह विषय से सम्बन्धित समस्याओं की ओर ही छात्रों को केन्द्रित करे। अब शिक्षक विभिन्न दृष्टिकोणों से चिन्तन करने के लिए छात्रों को उत्साहित करेगा कि वे कौन-कौन से कारक थे जिनके कारण संविधान में दो अलग-अलग अध्याय इस विषय से सम्बन्धित रखे गये।

इसके लिए छात्रों को भारत के संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, भारत एवं विश्व का इतिहास, सामाजिक ज्ञान तथा नागरिकशास्त्र की पुस्तकें, संविधान निर्मात्री सभा द्वारा व्यक्त किये गये विचार आदि विषय पढ़ने के लिए निर्देश देगा। छात्र प्रोत्साहित होकर रुचि के अनुसार अध्ययन करेंगे।

इस प्रकार शिक्षक छात्रों को विषयवस्तु से सम्बन्धित तथा अन्य सहायक सामग्री से सम्बन्धित सहायता प्रदान करेगा। इसके बाद छात्रों द्वारा अभिव्यक्त किये गये विषय से सम्बन्धित बिन्दुओं को संकलित किया जायेगा। इस समय शिक्षक की भूमिका एक आदर्श प्रबन्धक के रूप में होगी। संकलित विचारों पर संयुक्त रूप से विचार-विमर्श द्वारा समस्या के समाधान हेतु अनुमान निर्धारित किया जाता है।

अन्तिम चरण में जब विचार-विमर्श द्वारा मौलिक अधिकार तथा राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्वों के बीच अन्तर का आधार छात्रों को ज्ञात हो जाता है, तो शिक्षक छात्रों से प्रश्न करता है, कि इन अधिकारों तथा नीति-निर्देशक तत्त्वों का संविधान में क्या स्थान है ? इन अधिकारों के साथ आपके क्या कर्त्तव्य हैं ? मानव जीवन के लिए यह कितने सार्थक सिद्ध हुए हैं ? इनमें कौन-कौन से दोष हैं ? इन दोषों के निवारणार्थ कौनसे उपाय हो सकते हैं ? आदि इन समस्याओं के चिन्तन से छात्र कुछ निष्कर्षों तक अवश्य पहुँचेंगे तथा भविष्य में आने वाली इन समस्याओं से सम्बन्धित आर्थिक, राजनैतिक और सामाजिक पहलुओं का निवारण करने में सक्षम होंगे। इस समय शिक्षक एक अच्छे मूल्यांकनकर्ता की भूमिका निभायेगा।

समस्या समाधान शिक्षण की विशेषताएं

1. यह छात्रों को समस्याओं के समाधान के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान करता है।

2. इसमें छात्र क्रियाशील रहता है तथा स्वयं सीखने का प्रयत्न करता है।

3. यह मानसिक कुशलताओं, धारणाओं, वृत्तियों तथा आदर्शों के विकास में सहायक होता है।

4. यह छात्रों को आत्मनिर्णय लेने में कुशल बनाता है।

5. इससे छात्रों की स्मरण-शक्ति के स्थान पर बुद्धि प्रखर होती है।

6. इसके द्वारा छात्रों में मौलिक चिन्तन का विकास होता है।

7. यह छात्रों में उदारता, सहिष्णुता और सहयोग जैसे गुणों का विकास करती है।

समस्या समाधान शिक्षण की सीमाएँ

1. सभी विषयों को समस्याओं के आधार पर संगठित करना लाभदायक नहीं होता।

2. इसमें समय अधिक लगता है था छात्रों की प्रगति बहुत धीमी गति से होती है।

3. इसके अधिक प्रयोग से शिक्षण में नीरसता आ जाती है।

4. इसका प्रयोग केवल उच्च स्तर पर ही किया जा सकता है।

5. छात्र को समस्या का अनुभव करवाना तथा उसे स्पष्ट करना सरल नहीं है।

6. इसमें सामहिक वाद-विवाद को ही शिक्षण की प्रभावशाली व्यहरचना पाता जाता है।

7. इस शिक्षण में स्मृति तथा बोध स्तर के शिक्षण की भाँति किसी निश्चित कार्यक्रम का अनुसरण नहीं किया जा सकता।

8. इसमें छात्र तथा शिक्षकों के मध्य सम्बन्ध निकट के होते हैं। छात्र शिक्षक की आलोचना भी कर सकता है। निष्कर्षतः समस्या समाधान शिक्षण हेतु छात्रों की आकाँक्षा का स्तर ऊँचा होना। चाहिए तथा उन्हें अपनी समस्या के प्रति संवेदनशील और उनके लिए चिन्तन का समुचित वातावरण होना चाहिए, तब ही यह शिक्षण सफल होगा।

You Might Also Like

Read more about the article शिक्षण नीतियाँ का अर्थ, परिभाषा व विशेषतायें | शिक्षण नीतियाँ तथा शिक्षण विधियाँ में अन्तर

शिक्षण नीतियाँ का अर्थ, परिभाषा व विशेषतायें | शिक्षण नीतियाँ तथा शिक्षण विधियाँ में अन्तर

Read more about the article प्रायोजना नीति के सिद्धान्त, प्रकार, विशेषताएँ तथा दोष | Project Strategy in Hindi

प्रायोजना नीति के सिद्धान्त, प्रकार, विशेषताएँ तथा दोष | Project Strategy in Hindi

Read more about the article वैयक्तिक एवं सामाजिक उद्देश्य क्या है? | Coordination of Personal and Social Goals in Hindi

वैयक्तिक एवं सामाजिक उद्देश्य क्या है? | Coordination of Personal and Social Goals in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

entrepreneurs skills hindi

Problem Solving Skills क्या है और किसी भी समस्या को कैसे सुलझाएं ?

आपने काफी सारे interview  दिए होंगे और देखा होगा की साक्षात्कार किसी भी कैंडिडेट का problem solving skills जैसी  क्षमता जाँचने के लिए अलग तरह के क्वेश्चन पूछता है ताकि वह जान सके की यदि कंपनी के किसी काम में कुछ समस्या आती  है तो आप सुलझा पाते है या नहीं इस  article में हमने कुछ ऐसी ही बातें बताई है जिसके द्वारा आप भी अपने प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल को और ज्यादा इम्प्रूव कर सकते है।  

Table of Contents

समस्या समाधान कौशल (Problem Solving Skills) क्या हैं?

एक ऐसा कौशल जब व्यक्ति अपनी व दुसरो की परेशानियों (problems) का हल ढूढ़ने का गुण रखता हों l इसका अर्थ यह हुआ की व्यक्ति आ रही परेशानियों का हल बड़ी जल्दी और आसानी से कर लेता है l और ऐसे उपायों को अपनाता है जिससे उसे आ रही दिक्कतों का सामना करने में एक शक्ति मिले l सामान्य तौर पर देखा जाए तो हमें अपनी जीवन मे ऐसे कई बार ऐसी परेशानी और दिक्कतों से गुजरना पड़ता है जब हम अकेले होते है और हमारे सुझाव देने वाले व्यक्ति हमसे हमारी बचकाने हरकतो की कोई उमीद नहीं करते इस जगह हमें अपने स्वयं के निर्णय खुद लेना पड़ता हैं  और आगे बढ़ना (move forward) होता है l

अब यहाँ देखा जाए तो दूसरी ओर ध्यान दे तो एक कर्मचारी, एक पुलिसकर्मी, अधिकारी आदि को भी इस स्किल की जरूरत होतीं हैं क्योंकि वहा बड़े स्तर पर उच्च विचार व समाधान की जरूरत होती है और ऐसे अनेकों परिस्थिति (situations) आती है जब हमें अपने कौशल की जरूरत दिखानी होतीं है वैसे देखा जाए तो कुछ व्यक्तियों मे यह गुण जन्मजात दिखाई देता है वजह ये होतीं की हमे अपने परिवार के अंदर ऐसे लोग जरुर मिलते है जो अपनी तेज बुद्धि से प्रभावित करते है और बच्चे  अपने माता पिता को हमेशा कॉपी करते देखे गए है और कुछ अपने माता पिता के गुण प्राप्त कर लेते हैं l 

Problem Solving Skills मे कौन-कौन से कौशल सामिल होते है ? 

इसके विभिन्न टाइप को इस प्रकार समझा जा सकता हैं जो नीचे दिए गए तालिकाओं में हैं l

  • बातचीत ( communication ) 

प्रायः देखा गया है की कुछ परिस्थिति ऐसी भी होतीं है जहाँ बातचित के माध्यम से भी समस्या का हल निकला जाता है l देखा गया है की बड़े बड़े कंपनियाँ ऐसे कर्मचारी वर्ग की तलाश मे रहती है जिनका communication skills मजबूत हो ताकि आने वाले क्लाइंट या कस्टमर से अच्छी प्रकार से बातचित करने में सक्षम हो l कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जहाँ समस्याओं को बहस के माध्यम से भी सुलझाया जा सकता है l उदाहरण हम कोर्ट मे वकीलों का भी ले सकते है जहाँ वे अपनी skills का प्रयोग बहुत ही खूबसूरत ढंग से करते हैं l

  • निर्णय निर्माण (Decision making ) 

इस कौशल को सबसे अधिक लोगो ने सही माना है क्योंकि व्यक्ति जब स्वयं निर्णय लेता है और उन लिए निर्णय पर काम करता है तो उसे अंदर से साहस (encourage) और आत्मविश्वास (self-confidence) जैसे भावना का निर्माण होता हैं l

  • खोज करना (Research)  

कुछ व्यक्तियों की प्रवृति चीजों को ढूंढ कर तथा उसमे छुपे रहस्यों को जानकर संतुष्टि मिलती हैं l यही परिस्थिति उसे जब अपनी किसी समस्या का समाधान करने के लिए बोला जाए तो खोज जैसी विधि को अपनाएगा और ऐसे तथ्य को सामने लाने की कोशिश करेगा ताकि उसे स्वयं को खुशी मिले l

  • विश्लेषण करना (Analysis ) 

कई बार समस्या को देखने मात्र से ही उसका हल नहीं निकला जा सकता l समस्या इतनी गहरी होतीं हैं की हमें उसमे छुपे राज को ढूँढना और समाधान करना शामिल होता हैं l एक अध्यापक अपने शिष्यों के खराब परिणाम आने पर आ रही परेशानियों को ढुंढता है फिर बच्चों की शिक्षा विधि मे बदलाव लाकर उसे आगे की शिक्षा करवाता हैं l

  • स्वतंत्र निर्णय (Independent thinking) 

यह विधि सबसे  बढ़िया मानी गयी हैं l कई बार परिस्थिति ऐसी आ जाती है जब हम उसे समय पर छोड़ देते है ताकि समय के साथ कुछ-कुछ चीजें बदल जाती है उन्हें कुछ पल के लिए छोड़ दिया जाए तो समाधान अपने आप निकल जाता है l उदाहरण के रूप में समझे तो हम पायेंगे की एक फेक्ट्री के मजदूरों को कुछ समय के लिए छोड़ दिया जाता है ताकि वो अपना adjustment  करने में सक्षम हो जाए l कुछ दिनों बाद हमें पता लगेगा की मजदूर वर्ग बनाई गयी समय सारणी को फॉलो कर रहे हैं l

  • सबके साथ मिलकर काम करना ( teamwork)

प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल (problem solution skills) में teamwork को शामिल किया गया है कभी कभी कुछ ऐसी प्रॉब्लम होती है जिन्हे अकेले सुलझा पाना मुश्किल होता है या इसमें ज्यादा समय निकल जाता है लेकिन ऐसे में अगर सब मिलकर उस प्रॉब्लम पर काम करे तो उसको जल्दी ठीक किया जा सकता है उदहारण के  तौर पर मान लो आपकी कंपनी में किसी काम में  कुछ प्रॉब्लम हुई है ऐसे में अगर पूरी team मिलकर चले तो उसको एक निश्चित समय में ठीक किया जा सकता है।

प्रोब्लॉम सोल्विंग स्किल (Problem Solving Skills) की खासियत 

  • निर्देशक की भूमिका  

जी हाँ अगर आपको समस्या समाधान में काबिल पाया जाता हैं तो आपको एक निर्देशक की भूमिका निभाने का अवसर जरूरत मिलेगा l आप लोगों के लिए एक खास व्यक्ति बन सकते हैं जो हर समस्याओं का हल जनता हों l

  •   Leadership की भूमिका

आपका नेता वाला गुण लोगों को तभी पसन्द आता है जब आप कठिन परिस्थिति में लोगों के साथ खड़े रहेंगें और समस्या में आपका यह गुण आपको एक अलग पहचान देगा l

  •  समायोजन (Adjustment ) 

अगर आप आपका solution लेवल हाई हैं तो आप किसी के भी लोकप्रिय व्यक्ति बन सकते है एक इंस्टीट्यूशन को समझदार व solution-orientated  की नजर के कामकर्ता की जरूरत होतीं हैं l

  •  Interview   

किसी संस्था में अगर आप अच्छी जॉब पाना चाहते है तो आपको अपनी mind की capability से अपने बॉस को खुश करना होगा हो सकता है की वो आपकी मेंटलिटी देखने के लिए ऐसी परिस्थिति पैदा करे जिससे आप घबरा जाए तो यहाँ आपका solution area मजबूत होना आवश्यक हैं l 

  •  परेशानियों के प्रति चेतनशील

जिन व्यक्तियों मे समस्या समाधान की कौशलता (problem solving skills) पूर्ण रूप से विकसित होतीं है वे व्यक्तियों आने वाली परेशानियों के प्रति चिंता मे नहीं रहते बल्की उससे अच्छा वेकल्पिक रास्ता ढूंढ लेते है ताकि उसमें  भी कुछ productive मिले l और समस्याओं से सीखकर आगे बढ़ते हैं l

Problem Solution Skills में Improvement कैसे लाएं ?

यहाँ हम कुछ  ऐसे tips बताएँगे जिनका उपयोग करके आप  भी अपना problem solving skills इम्प्रूव  कर सकते है –

  • समस्याओं पर गहनता से अध्यन करना अनिवार्य हैं जैसे जैसे हम अपनी मानसिक क्षमता का प्रयोग उलझनों को मिटाने में सहायक पायेंगे तो हम जानेंगे की हमारी मानसिक क्षमता कहाँ तक deserve कर रही हैं l
  • समस्या समाधान किताबें तथा आर्टिकल्स को पढ़ने से भी समस्या समाधान स्किल को कही हद तक improve होगा क्योंकि कई बार हम पड़ते समय अपने जवाबों का हल भी पा लेते है ये तब होता है जब हम उन किताबों व आर्टिकल में समाधान से सम्बन्धित विषयों के प्रति सुविचार पाते हैं l
  • समस्या के समय अपने आप को शांत रखना और फिर उन पर गहनता से विचार करना और फिर समस्या का समाधान करना पॉजिटिव पॉइंट है l
  • अपने आप को समस्या की परिस्थिति में रखने से भी मानसिक एकाग्रता (concentration) विकसित होतीं हैं l अगर हम परेशानियों से भागेंगे तो समस्या का समाधान स्वयं कभी ढूंढने के काबिल नहीं हो पाएंगे l इसलिए किसी भी समस्या से भागने से ज्यादा समय उसको सुलझाने पर देना चाहिए 
  • हम दूसरे लोगों की समाधान करने के तरीको observe करके भी अपनी कौशलता बढ़ा सकते हैंl 

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

problem solving hindi word

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

problem solving hindi word

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

problem solving hindi word

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

problem solving hindi word

  • Synonyms in Hindi /

Synonyms of Problem in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?

problem solving hindi word

  • Updated on  
  • अक्टूबर 6, 2023

synonyms of problem in hindi

synonyms of problem in hindi के माध्यम से आप problem का सिनोनिम्स के बारे में जान पाएंगे, problem का सिनोनिम्स “Issue, Difficulty और Complication” आदि होते हैं। इस पोस्ट में आपको problem का सिनोनिम्स शब्द के बारे में पता चलेगा, जो आपके ज्ञान को बढ़ाएंगे। जो कि निम्नलिखित हैं-

  • Complication
  • Predicament
  • Concern etc.

यह भी पढ़ें : Synonyms of Good in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?

synonyms of problem in hindi का वाक्यों में प्रयोग

Problem सिनोनिम्स का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है-

  • The environmental issue of pollution needs urgent attention.
  • Solving this math problem proved to be quite a difficulty for the students.
  • She faced a dilemma when she had to choose between two equally attractive job offers.
  • Climbing that steep mountain is a real challenge.
  • Lack of funding has become a significant obstacle in completing the project.
  • The legal complication delayed the settlement of the estate.
  • Being stranded without a phone in an unfamiliar city was a real predicament.
  • The mystery of the missing keys was a conundrum that puzzled everyone.
  • He found himself in a quandary trying to decide which car to purchase.
  • Passing the final exam was the last hurdle before graduation.
  • Language can sometimes be a barrier to effective communication.
  • The unexpected setback in the construction schedule will delay the project.
  • His speech impediment made it challenging for him to express himself clearly.
  • We hit a snag in our travel plans when our flight was canceled.
  • The wedding went off without a hitch, and everyone had a great time.
  • Dealing with all the paperwork for the visa was a real headache.
  • Solving this riddle is like working on a complex puzzle.
  • The economic crisis of 2008 had far-reaching consequences.
  • The distress caused by the natural disaster was immense.
  • The safety concern led to the implementation of stricter regulations.

यह भी पढ़ें : Synonyms of Happy in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?

Synonyms किसे कहते हैं?

Synonyms अंग्रेजी भाषा का शब्द है, जो कि इंग्लिश ग्रामर का एक टॉपिक होता है। Synonyms को हिन्दी में समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहा जाता है, यह ऐसे शब्द या वाक्यांश होते हैं, जिसका अर्थ दूसरे शब्द या वाक्यांश के समान या लगभग समान होता है।

यह भी पढ़ें : Great Synonyms in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?

संबंधित आर्टिकल

  • Prayer Synonyms in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?
  • Beautiful Synonyms in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?
  • Synonyms of Happy in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?
  • Synonyms of Because in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?
  • Important Synonyms in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?
  • Synonyms of Sad in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?
  • Synonyms of Love क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?
  • Bad Synonyms in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?
  • Big Synonyms in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?
  • Different Synonyms in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?
  • Synonyms of Help in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?
  • People Synonyms in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?
  • Amazing Synonyms in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?
  • Difficult Synonyms in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?
  • Small Synonyms in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?

अन्य Synonyms से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

' src=

मयंक विश्नोई

जन्मभूमि: देवभूमि उत्तराखंड। पहचान: भारतीय लेखक । प्रकाश परिवर्तन का, संस्कार समर्पण का। -✍🏻मयंक विश्नोई

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

problem solving hindi word

Resend OTP in

problem solving hindi word

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

problem solving hindi word

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

Verb Categorisation for H indi Word Problem Solving

Harshita Sharma , Pruthwik Mishra , Dipti M. Sharma

Export citation

  • Preformatted

Markdown (Informal)

[Verb Categorisation for Hindi Word Problem Solving](https://aclanthology.org/2023.icon-1.59) (Sharma et al., ICON 2023)

  • Verb Categorisation for Hindi Word Problem Solving (Sharma et al., ICON 2023)
  • Harshita Sharma, Pruthwik Mishra, and Dipti M. Sharma. 2023. Verb Categorisation for Hindi Word Problem Solving . In Proceedings of the 20th International Conference on Natural Language Processing (ICON) , pages 613–628, Goa University, Goa, India. NLP Association of India (NLPAI).

eHindiStudy

Computer Notes in Hindi

Algorithm क्या है? – What is Algorithm in Hindi

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में What is Algorithm in Hindi (एल्गोरिथम क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

  • 1 Algorithm in Hindi – एल्गोरिथम क्या है?
  • 2 Characteristics of Algorithm in Hindi – एल्गोरिथम की विशेषताएं
  • 3 Advantages of Algorithm in Hindi – एल्गोरिथम के फायदे
  • 4 Disadvantages of algorithm – एल्गोरिथम के नुकसान
  • 5 Types of Algorithm in Hindi – एल्गोरिथम के प्रकार
  • 6 Algorithm का उदाहरण
  • 7 Complexity of Algorithm in Hindi – एल्गोरिथम की कोम्प्लेक्सिटी
  • 8 Factors of Algorithm in Hindi – एल्गोरिथम के फैक्टर
  • 9 Approaches of Algorithm in Hindi – एल्गोरिथम की एप्रोच
  • 10 Algorithm और Flowchart के बीच अंतर

Algorithm in Hindi – एल्गोरिथम क्या है ?

  • Algorithm निर्देशों का एक समूह है जिसके द्वारा किसी विशेष problem (समस्या) को solve किया जाता है.
  • दूसरे शब्दों में कहें तो, “एल्गोरिथम एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा प्रोग्रामिंग में आने वाली समस्या का समाधान किया जाता है.”
  • एल्गोरिथम rules (नियमों) का एक समूह होता है जिनका इस्तेमाल step by step किसी काम को पूरा करने में किया जाता है।
  • एल्गोरिथ्म का प्रयोग mathematics और computer science में समस्याओ को सुलझाने के लिए किया जाता है। यह जटिल (complex) कार्यो को करने में सक्ष्म होता है।
  • Algorithm को Flowchart का उपयोग करके प्रस्तुत किया जाता है।
  • एल्गोरिथम का प्रयोग हम किसी भी programming language जैसे कि- C, C++, Java, और Python आदि में कर सकते है.
  • Flow Chart क्या है?
  • Debugging क्या है?

Characteristics of Algorithm in Hindi – एल्गोरिथम की विशेषताएं

इसकी विशेषताएं निम्नलिखित होती हैं:-

Characteristics of algorithm in Hindi

1- Unambiguous ( स्पष्ट ) – एल्गोरिथम स्पष्ट होनी चाहिए, इसका प्रत्येक स्टेप स्पष्ट होना चाहिए. इसके प्रत्येक step का केवल एक meaning (अर्थ) होना चाहिए. इसका मतलब यह है कि यह हमें आसानी से समझ में आ जानी चाहिए.

2- Input (इनपुट) – एल्गोरिथम के पास एक इनपुट अवश्य होना चाहिए और यह इनपुट अच्छी तरह से defined (परिभाषित) होना चाहिए.

3- Output (आउटपुट) – एल्गोरिथम द्वारा कम से कम एक आउटपुट अवश्य देना चाहिए.

4- Finiteness (परिमित) – एल्गोरिथम finite (परिमित) अवश्य होनी चाहिए, यह infinite (अपरिमित) नहीं होनी चाहिए.

5- Feasible (संभव) – एल्गोरिथम feasible होनी चाहिए. अगर हम ऐसी एल्गोरिथम बनायेंगे जो संभव ही नही है तो उसका कोई फायदा नहीं है.

6- Independent (स्वतंत्र) – एल्गोरिथम स्वतंत्र होनी चाहिए, यह किसी language पर dependent (निर्भर) नही होनी चाहिए. अर्थात् algorithm का इस्तेमाल सभी languages में इस्तेमाल किया जा सकना चाहिए.

Advantages of Algorithm in Hindi – एल्गोरिथम के फायदे

1- Algorithm को समझना आसान होता है।

2- यह किसी समस्या को सुलझाने में मदद करता है।

3- एल्गोरिथ्म को वास्तविक प्रोग्राम में convert करना आसान होता है।

4- यह किसी समस्या को step by step सुलझाता है।

5- यह किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर depend (निर्भर) नहीं होता।

6- इसमें debugging करना आसान होता है।

7- एल्गोरिथम की मदद से हम बड़ी problems को छोटी problems में विभाजित कर सकते हैं.

8- यह प्रोग्राम के ब्लूप्रिंट की तरह कार्य करता है इसलिए प्रोग्राम को लिखना बहुत आसान हो जाता है.

Disadvantages of algorithm – एल्गोरिथम के नुकसान

1- एल्गोरिथम को लिखने में काफी ज्यादा समय लगता है।

2- बड़े एल्गोरिथम बहुत complex (जटिल) होते हैं.

3- इसमें loop स्टेटमेंट जैसे कि – while loop, for loop आदि को दिखाना मुश्किल होता है।

  • कंट्रोल स्टेटमेंट क्या है?
  • Array क्या है और इसके प्रकार

Types of Algorithm in Hindi – एल्गोरिथम के प्रकार

इसके प्रकार निम्नलिखित होते हैं:-

इस एल्गोरिथम का इस्तेमाल किसी item को खोजने के लिए किया जाता है.

इस एल्गोरिथम का इस्तेमाल items को एक विशेष क्रम में sort करने के लिए किया जाता है.

इस एल्गोरिथम का इस्तेमाल items को delete करने के लिए किया जाता है.

इस एल्गोरिथम का इस्तेमाल items को insert करने के लिए किया जाता है.

इस एल्गोरिथम का प्रयोग पहले से मौजूद items को update करने के लिए किया जाता है.

Algorithm का उदाहरण

नीचे आपको दो numbers को जोड़ने की एल्गोरिथम का example दिया हैं:-

Complexity of Algorithm in Hindi – एल्गोरिथम की कोम्प्लेक्सिटी

किसी एल्गोरिथम की complexity को दो प्रकार से मापा जाता है:-

1- Time Complexity

एक एल्गोरिथम को execute होने में लगने वाले कुल समय को time complexity कहते हैं. अल्गोरिथम की टाइम कॉम्प्लेक्सिटी को Big O notation का इस्तेमाल करके प्रस्तुत किया जाता है।

2- Space Complexity

एल्गोरिथम के द्वारा किसी problem को solve करने में ली गयी memory space की मात्रा को space complexity कहते हैं. स्पेस कॉम्प्लेक्सिटी को Big O ( O ( n )) notation के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है.

इसे पूरा पढ़ें :- Time complexity और Space complexity क्या है?

Factors of Algorithm in Hindi – एल्गोरिथम के फैक्टर

किसी भी algorithm को लिखने से पहले कुछ factors होते हैं जिन्हें ध्यान में रखना चाहिए.

Modularity – दी गयी problem को छोटे छोटे steps में विभाजित करना modularity कहलाता है.

Correctness – यदि दिए गये input के द्वारा वांछित आउटपुट प्राप्त होता है तो उससे पता चलता है कि एल्गोरिथम correct (सही) है.

Maintainability – इसमें maintainability का अर्थ है कि हमें एल्गोरिथम को बहुत ही सरल तरीके से लिखना चाहिए, जिससे कि हमें बाद में इसमें ज्यादा बदलाव ना करना पड़े.

Functionality – इसमें बहुत सारें steps आते हैं जो वास्तविक दुनिया की समस्याओं को solve करते हैं.

Robustness – यह algorithm की क्षमता होती है जिसके द्वारा problem को सही तरीके से डिफाइन किया जाता है.

User-friendly – एल्गोरिथम यूजर फ्रेंडली होनी चाहिए.

Simplicity – अगर एल्गोरिथम simple होती है तो उसे समझना आसान होता है.

Extensibility – हमारी एल्गोरिथम extensible होनी चाहिए जिससे कि इसका इस्तेमाल कोई दूसरा डिज़ाइनर और प्रोग्रामर भी कर सकें.

Approaches of Algorithm in Hindi – एल्गोरिथम की एप्रोच

एक algorithm को लिखने की बहुत सारीं approaches होती हैं जो कि निम्नलिखित हैं:-

Divide and Conquer 

इस एप्रोच में, एक problem को छोटे छोटे sub-problems में विभाजित कर लिया जाता है. फिर उसके बाद इन sub-problems को एक एक करके solve किया जाता है.

Greedy approach 

सभी algorithm approaches में से सबसे सरल और सीधी एप्रोच greedy algorithm है. इस approach में, भविष्य की चिंता किये बिना वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के आधार पर निर्णय लिया जाता है.

Dynamic programming 

dynamic programming एक bottom up approach है,  इसमें हम सभी संभावित छोटी problems को solve करते हैं और फिर बड़ी problems के solution को प्राप्त करने के लिए उन्हें combine करते हैं।

इसे पूरा पढ़ें :- Algorithm की सभी approaches क्या हैं?

Algorithm और Flowchart के बीच अंतर

यह किसी समस्या को solve करने की एक प्रक्रिया है.यह एक डायग्राम होता है जो data क flow को दर्शाता
एल्गोरिथम को समझना कठिन है.फ्लोचार्ट को समझना आसान होता है.
इसमें text का इस्तेमाल किया जाता है.इसमें symbols का इस्तेमाल किया जाता है.
इसे debug करना आसान होता है.इसे debug करना मुश्किल होता है.
एल्गोरिथम को बनाना मुश्किल होता है.फ्लोचार्ट को बनाना आसान होता है.

Reference:- https://www.simplilearn.com/tutorials/data-structure-tutorial/what-is-an-algorithm

निवेदन:- अगर आपके लिए What is Algorithm in Hindi (एल्गोरिथम क्या है?) का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

2 thoughts on “Algorithm क्या है? – What is Algorithm in Hindi”

Thank you so much

Mujhe aapke notes bohot jyada pasand hain kyuki easy language hoti hai jisko samajhna aasan hota hai . Thank you

Leave a Comment Cancel reply

Samar Education

Samar Education

Problem solving method of teaching in hindi, समस्या समाधान विधि (problem solving method).

समस्या समाधान विधि के प्रबल समर्थकों में किलपैट्रिक और जान ड्यूवी का नाम उल्लेखनीय है। इन्होंने पाठशाला कार्य को इस तरह से व्यवस्थित करने का प्रयास किया जिससे छात्र वास्तविक समस्या का अनुभव करें और मानसिक स्तर पर उसका हल ढूंढने के लिए प्रेरित हों। हमारे जीवन में पग-पग पर समस्याओं का आना स्वाभाविक है और हम इनका तर्क युक्त समाधान भी ढूंढने का प्रयास करते हैं। यदि हम तर्क के साथ किसी समस्या के समाधान की दिशा में प्रयास करते हैं तो निश्चित ही हम किसी न किसी लक्ष्य पर पहुँचते हैं और समस्या का समाधान कर लेते हैं। तर्क पूर्ण ढंग से समस्या की रुकावटों को हल करते हुए किसी लक्ष्य को प्राप्त कर लेना ही समस्या समाधान विधि के अन्तर्गत आता है।

Problem Solving Method of Teaching in hindi

(i) लेविन ने समस्या समाधान को परिभाषित करते हुए लिखा है कि, "एक समस्यात्मक स्थिति, एक रचनाहीन या असंरचित जीवन स्थल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है।"

(ii) स्किनर के अनुसार, "समस्या समाधान किसी लक्ष्य की प्राप्ति में बाधा उपस्थित करने वाली कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करने की प्रक्रिया है। यह बाधाओं की स्थिति में सामंजस्य स्थापित करने की एक प्रक्रिया है।”

(iii) जॉन ड्यूवी के मतानुसार, "समस्या हल करना तर्कपूर्ण चिन्तन के ताने बाने से बुना हुआ है। समस्या लक्ष्य का निर्धारण कर देती है और लक्ष्य ही चिन्तन प्रक्रिया को नियन्त्रित करता है।"

(iv) रिस्क के अनुसार, "समस्या समाधान किसी कठिनाई या जटिलता का एक सन्तोषजनक हल प्राप्त करने के उद्देश्य से किया गया योजनाबद्ध कार्य है। इसमें मात्र तथ्यों का संग्रह करना या किसी विद्वान के विचारों की तर्क रहित स्वीकृति नहीं है बल्कि यह विचारशील चिन्तन प्रक्रिया है।"

उपरोक्त परिभाषाओं से स्पष्ट होता है कि जब कोई व्यक्ति ज्ञान तथ्यों के आधार पर उद्देश्यों अथवा लक्ष्यों से भटक जाता है तो उसमें तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है और यह तनाव तभी कम होता है जब इसका अन्त उस समस्या के समाधान के रूप में सामने आता है। लेविन की परिभाषा में जीवन स्थल शब्द का प्रयोग किया गया है। लेविन का जीवन स्थल से अभिप्राय व्यक्ति के चहुं ओर के वातावरण से है। इसी क्षेत्र में जब कोई कठिनाई उत्पन्न होती है तो व्यक्ति के सम्मुख समस्या उत्पन्न होती है और समस्या की कठिनाइयां उसे समस्या समाधान करने के लिए प्रेरित करती है। इस समाधान की स्थिति तक प्रयास करते हुए पहुँचना ही समस्या समाधान कहलाता है। शिक्षा के क्षेत्र में भी समस्या समाधान विधि के माध्यम से छात्रों को शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रों को शिक्षण सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं का तर्कपूर्ण चिन्तन कर स्वयं ही इन समस्याओं का हल ढूंढने के लिए प्रेरित किया जाता है और उनकी शिक्षण प्रक्रिया आगे बढ़ती है।

समस्या समाधान विधि के सोपान (Steps in Problem Solving)

समस्या समाधान विधि के निम्न सोपान हैं-

1. चिन्ता:- समस्या समाधान विधि का प्रथम सोपान चिन्ता है। इस सोपान में किसी परिस्थिति को छात्रों के सम्मुख इस तरह से प्रस्तुत किया जाता है कि वे इसके प्रति कठिनाई महसूस करे और चिन्तित हो तथा उन्हें यह भी अहसास हो कि वह इस कठिनाई का हल किसी पूर्व निश्चित विधि के माध्यम से नहीं कर पायेगे। ऐसी स्थिति में वे इस समस्या या परिस्थिति को कठिनाइयों को हल करने के लिए प्रयास करेंगे। तर्कपूर्ण चिन्तन के लिए बाध्य होंगे।

2. परिभाषा:- समस्या समाधान विधि के इस दूसरे सोपान में समस्या से सम्बन्धित कठिनाई को परिभाषित किया जाता है और उसकी स्पष्ट रूप से व्याख्या की जाती है। प्रत्येक समस्या से जुड़ी हुई कई छोटी-छोटी समस्यायें भी होती हैं। इन समस्याओं को भी छात्रों को विस्तारपूर्वक समझाया जाता है और फिर उनके निराकरण को विधि भी निर्धारित कर दी जाती है। यही समस्या समाधान विधि का दूसरा सोपान समाप्त होता है।

3. निराकरण प्रयास:- समस्या समाधान का तीसरा सोपान समस्या के निराकरण के लिये किये गये प्रयासों का सोपान है। इसमें समस्या से सम्बन्धित तथ्यों का अध्ययन प्रयोग व विचार विमर्श किया जाता है। उनका वर्गीकरण एवं विश्लेषण कर समस्या को सुलझाने का प्रयास किया जाता है। पूर्व निश्चित सिद्धान्तों का भी पुनः निरीक्षण किया जाता है। इस दौरान विभिन्न प्रकार के उपकरणों और यन्त्रों आदि का भी सहारा लेना होता है। यदि समस्या का आकार बहुत बड़ा होता है तो उसे छोटे-छोटे भागों में विभक्त कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाता है।

4. अनुमान या उपकल्पना:- तीसरे सोपान में समस्या के समाधान से सम्बन्धित जिन तथ्यों को एकत्र किया जाता है इस सोपान में उनका विश्लेषण किया जाता है। इस क्रिया में कक्षा के सभी छात्र अपना-अपना सहयोग देते हैं। समस्या समाधान के बारे में एक उपकल्पना तैयार को जाती है और इस उपकल्पना को एकत्रित सभी प्रश्नों में से अधिकांश प्रश्नों की पुष्टि करती है। उसे ही अन्तिम स्वीकृति प्रदान कर दी जाती है और यह समझ लिया जाता है कि इसके माध्यम से ही समस्या का समाधान किया जाना सम्भव है। यही परिकल्पना कहलाती है। इसके पश्चात् इस उपकल्पना के माध्यम से समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाता है।

5. मूल्यांकन:- समस्या समाधान विधि के इस अन्तिम सोपान में निर्मित की गई उपकल्पना का पुनः प्रयोग करते हुए इसकी सत्यता को पुनः परखा जाता है। ऐसा करने के लिए इस उपकल्पना को अन्य सीखी हुई बातों के साथ सम्बन्धित किया जाता है और पूर्व अनुभवों के आधार पर इसकी सत्यता को आंका और जाँचा जाता है। इसके पश्चात् निर्णय की स्थिति आती है और समस्या का समाधान कर लिया जाता है।

ध्यान रहे कि इन पाँचों सोपानों में पहले चार सोपान आगमन विधि के है और पाँचवा और अन्तिम सौपान निगमन विधि का है। यह पाँचों पद एक दूसरे से पूरी तरह से गुथे हुए तथा सम्बन्धित होते हैं। इन्हें एक दूसरे से पृथक नहीं किया जा सकता।

समस्या समाधान विधि के प्रयोग में ध्यान देने योग्य बातें (Things to Note in Using Problem Solving Method)

समस्या समाधान विधि कक्षा शिक्षण में प्रयुक्त होने वाली सरल और स्वाभाविक विधि है। कक्षा में इस विधि का प्रयोग करते समय अध्यापक को निम्नलिखित बातो पर ध्यान देना चाहिये-

  • तार्किक चिन्तन के लिये एक प्रेरक का होना आवश्यक है। क्योंकि बिना किसी प्रेरणा के छात्र समाधान के लिये प्रयास नहीं करेगा।
  • स्वस्थ संकल्पना (Sound concepts) के आधार के रूप में बालक बाह्य संचार की वस्तुओं का ताजा ज्ञान अवश्य रखे। इनके अभाव में इनका प्रतिनिधित्व करने वाले उदाहरणों को सामने रखना चाहिये।
  • इनके साथ-साथ बालक के शब्द-ज्ञान (भाषा-ज्ञान) का भी उत्तरोत्तर क्रमिक विकास होना चाहिये। चिन्तन के लिये भाषा एक आवश्यक तत्त्व है।
  • तार्किक चिन्तन का बीज तत्त्व समझ या बुद्धि तत्त्व है जो कि बहुत कुछ जन्मजात सामान्य योग्यताओं पर निर्भर करती है।
  • तार्किकता बहुत कुछ सम्बन्धित विषय-सामग्री के परिचय या जानकारी पर निर्भर करती है चाहे वह सूक्ष्म हो या स्थूल। इसलिये विशिष्ट विषय के लिये विशिष्ट प्रशिक्षण की व्यवस्था होनी चाहिये। हम गणित या लैटिन में प्रशिक्षण देकर अर्थशास्त्र या सामाजिक समस्याओं के विषय में तर्क शक्ति का प्रशिक्षण नहीं दे सकते।
  • कुछ तर्कशास्त्र या वैज्ञानिक विधियों के सामान्य सिद्धान्तों की जानकारी अवश्य करा देना चाहिये और विभिन्न की समस्याओं के लिये उसका उपयोग कराना चाहिए।
  • मानवीय विचार का प्रत्येक विभाग अपना विशिष्ट चरित्र, भ्रांतियाँ एवं खतरा रखता है। गणित उच्चस्तरीय ज्ञान एवं प्रशिक्षण मनोविज्ञान और शिक्षा में तर्क की सफलता के लिये दावा नहीं कर सकता।
  • विभिन्न प्रकार के तथ्यों (facts) को ढूंढ निकालने के लिये विशेष या ज्ञान होना आवश्यक है।

समस्या समाधान विधि के गुण (Properties of Problem Solving Method)

समस्या समाधान विधि के प्रमुख गुण निम्न प्रकार हैं-

  • मनोवैज्ञानिक होने के साथ-साथ यह विधि पूर्ण रूप से वैज्ञानिक भी है। इस विधि में बालक वैज्ञानिक ढंग से ही ज्ञान को अर्जित करते हैं और शिक्षण सम्बन्धी सभी प्रक्रियायें वैज्ञानिक ढंग से सम्पन्न होती है।
  • समस्या समाधान विधि द्वारा छात्रों की अनेक क्षमताओं एवं योग्यताओं का विकास सम्भव होता है।
  • समस्या समाधान विधि छात्रों को क्रियायें करने के लिए प्रेरित करती है। समस्या स्वयं ही अपने आप में एक प्रेरक है। समस्या समाधान विधि छात्रों की समस्या का समाधान करने के लिए प्रेरित करती है।
  • इस विधि में छात्रों एवं शिक्षक के बीच अधिक सम्पर्क होने के कारण छात्र और शिक्षक के व्यवहार सौहार्दपूर्ण तथा सामंजस्यपूर्ण बनते हैं और शिक्षकों के निर्देशन को वह सहर्ष स्वीकार करते हैं।
  • समस्या समाधान विधि एक लचीली विधि है और इसका प्रयोग किसी भी शिक्षण परिस्थिति में सरलतापूर्वक किया जा सकता है।
  • समस्या समाधान विधि पूर्ण रूप से मनोवैज्ञानिक है।
  • समस्या समाधान विधि पूर्ण रूप से प्रजातान्त्रिक है। इसमें छात्र स्वयं अपनी समस्याओं का हल ढूँढने का प्रयास करते हैं। जिस प्रकार प्रजातन्त्र में मानव व्यक्तित्व के विकास पर विशेष बल दिया जाता है ठीक उसी प्रकार इस विधि में भी छात्रों के व्यक्तित्व को समस्या समाधान की दिशा में विशेष महत्व दिया गया है।
  • समस्याओं को हल करने के लिए छात्रों को समस्या से सम्बन्धित सामग्री को एकत्र करने के लिए प्रयास करने पड़ते हैं, तर्क वितर्क करना पड़ता है, चिन्तन करना पड़ता है जिससे छात्रों का मानसिक विकास सम्भव होता है।
  • समस्या समाधान विधि तर्क एवं आलोचना के द्वार खोलती है जिससे चालकों की मानसिक शक्तियों का विकास सम्भव होता है।
  • इस विधि द्वारा चूंकि बालकों को समस्या का समाधान अपने प्रयासों से स्वयं हो खोजना होता है अतः छात्र अधिक से अधिक प्रयास कर अध्ययन कर वार्तालाप के माध्यम से समस्या का समाधान करने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं जिससे उनमें परिश्रम की आदत का विकास होता है और रचनात्मक प्रवृत्ति विकसित होती है।

समस्या समाधान विधि के दोष (Defects of Problem Solving Method)

  • इस विधि से शिक्षण प्रक्रिया को चलाने के लिए अधिक समय की आवश्यकता होती है। धीमी गति के कारण निर्धारित पाठ्यक्रम वर्ष भर में पूरे नहीं हो पाते। जो ज्ञान शिक्षक परम्परागत शिक्षण विधियों से 1 वर्ष में दे पाते हैं वह इस विधि द्वारा दिया जाना सम्भव नहीं है।
  • इस विधि द्वारा छात्रों की सभी मानसिक एवं शारीरिक शक्तियों का विकास किया जाना सम्भव नहीं है। इसी कारण इस विधि को एकागी विधि स्वीकार किया गया है।
  • यह विधि छोटे बच्चों के शिक्षण के लिए बिल्कुल भी उपयोगी नहीं है। इस विधि में चूंकि तर्क पर विशेष बल दिया गया है और छोटे बच्चों द्वारा तर्क के माध्यम से अधिगम प्रक्रिया सम्भव नहीं है।
  • समस्या समाधान विधि अरुचिपूर्ण विधि है। इस विधि से शिक्षण की प्रक्रिया नीरस हो जाती है।
  • इस विधि से शिक्षण का संचालन करने के लिए योग्य शिक्षकों को बहुत आवश्यकता है। योग्य शिक्षकों के अभाव में यह विधि सफलतापूर्वक अपनायी नहीं जा सकती।

समस्या समाधान विधि में शिक्षक का स्थान (Teacher's Place in Problem Solving Method)

इस विधि के छात्र केन्द्रित होने के कारण और छात्रों के व्यक्तिगत कार्यों पर अधिक बल दिया गया है। इस कारण अक्सर यह भ्रान्ति हो जाती है कि इस विधि में शिक्षकों की कोई विशेष भूमिका नहीं है। किन्तु यह सोच बिल्कुल निरर्थक और सही नहीं है। वास्तव में शिक्षक शिक्षण प्रक्रिया की वह महत्वपूर्ण कड़ी है जिसके अभाव में शिक्षण प्रक्रिया का समपन्न होना सम्भव नहीं है। इस विधि में भी शिक्षक का महत्वपूर्ण स्थान है। यह शिक्षक ही है जो समस्याओं को प्रभावपूर्ण ढंग से छात्रों के सम्मुख प्रस्तुत करते हैं और ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न करते हैं जिनमें छात्र इस समस्या के समाधान के लिए प्रेरित हो तथा बाध्य हो। शिक्षक को हर कदम पर यह भी ध्यान रखना होता है कि छात्रों की रुचि इसमें बनी रहे। समस्या से सम्बन्धित सामग्री को एकत्रित करते समय भी छात्रों को शिक्षक के निर्देशन की आवश्यकता होती है।

शिक्षक के निर्देशन के अभाव में छात्र अनुपयुक्त सामग्री का संग्रह कर बैठते हैं जो किसी भी प्रकार से समस्या के समाधान में सहायक नहीं होती। छात्रों को अनुमानों के आधार पर शीघ्र ही निष्कर्षो पर पहुंचने से बचाना भी शिक्षक का ही दायित्व होता है। शिक्षक को इस बात का पूर्ण रूप से निरीक्षण करना होता है कि छात्र सही दिशा में कार्यरत हैं और यदि उनकी दिशा गलत है तो शिक्षक को छात्रों का मार्गदर्शन करना होता है। संक्षेप में कदम-कदम पर शिक्षक का निर्देशन छात्रों के लिए बहुत आवश्यक है। अतः कहा जा सकता है कि यह सोचना कि समस्या समाधान विधि में शिक्षक का कोई महत्व एवं भूमिका नहीं है एक गलत धारणा ही है।

  • Small Group Instruction Method of Teaching in hindi
  • Flipped Classroom Teaching Method in hindi
  • Teaching Outside the Classroom in hindi
  • Class 11 (Physics)
  • Class 12 (Physics)
  • Class 11 (Chemistry)
  • Class 12 (Chemistry)
  • Chemistry Quiz
  • B.Ed./D.El.Ed.
  • B.Ed. (Eng.)
  • General Knowledge
  • Terms of Use
  • Physics Notes

Help | Advanced Search

Computer Science > Computation and Language

Title: verb categorisation for hindi word problem solving.

Abstract: Word problem Solving is a challenging NLP task that deals with solving mathematical problems described in natural language. Recently, there has been renewed interest in developing word problem solvers for Indian languages. As part of this paper, we have built a Hindi arithmetic word problem solver which makes use of verbs. Additionally, we have created verb categorization data for Hindi. Verbs are very important for solving word problems with addition/subtraction operations as they help us identify the set of operations required to solve the word problems. We propose a rule-based solver that uses verb categorisation to identify operations in a word problem and generate answers for it. To perform verb categorisation, we explore several approaches and present a comparative study.
Comments: 16 pages, 17 figures, ICON 2023 Conference
Subjects: Computation and Language (cs.CL); Artificial Intelligence (cs.AI)
 classes: I.2.7
Cite as: [cs.CL]
  (or [cs.CL] for this version)
  Focus to learn more arXiv-issued DOI via DataCite

Submission history

Access paper:.

  • HTML (experimental)
  • Other Formats

license icon

References & Citations

  • Google Scholar
  • Semantic Scholar

BibTeX formatted citation

BibSonomy logo

Bibliographic and Citation Tools

Code, data and media associated with this article, recommenders and search tools.

  • Institution

arXivLabs: experimental projects with community collaborators

arXivLabs is a framework that allows collaborators to develop and share new arXiv features directly on our website.

Both individuals and organizations that work with arXivLabs have embraced and accepted our values of openness, community, excellence, and user data privacy. arXiv is committed to these values and only works with partners that adhere to them.

Have an idea for a project that will add value for arXiv's community? Learn more about arXivLabs .

problem solving word in hindi

problem solving word in hindi

problem solving word in hindi

problem solving word in hindi

Kirby Moses

problem solving quotes in hindi

आशवद वह वशवस ह ज. Positive Quotes in Hindi Images 21-30 Positive Quotes and Sayings in Hindi.

problem solving hindi word

Problems are not stop signs they are guidelines Robert.

problem solving hindi word

. - Pam 3rd Year Art Visual Studies. It was the first time I didnt have to ask for a revision. There is no problem outside of you that is superior to the power within you Bob Proctor.

मन खश रहन क फसल कय ह कयक यह मर सवसथय क लए अचछ ह. Problem solving क ऊपर 5 Quotes. Problem solving consists of using generic or ad hoc methods in an orderly manner to find solutions to difficulties.

जन-गण-मन अधनयक जय ह भरत भगय वधत. Problem Solving POWERFUL MOTIVATIONAL VIDEO inspirational quotes in hindi video short motivation shortmotivationalspeech succe. Unlike other services these guys do follow paper instructions.

Problem is defined as a situation person or thing that needs attention and needs to be dealt with or solved. कई भ मशकल १०० कस सलझए Problem solving techniques in Hindi. Samasya hal problem solving.

समसय क सलझन Hindi Discuss this problem solving English translation with the community. Problem Solving Techniques In Hindi. Teamwork Problem Solving The writers are reliable honest extremely knowledgeable and the results are always top of the class.

This page provides all possible translations of the word problem solving in the Hindi language. Inside of every problem lies an opportunity Robert Kiposaki. हम अपन समसयओ क उस सतर क सच क सथ हल नह कर सकत ह जह प व उतपत हए थ Albert Einstein कस भ समसय क जन बन भ उसक.

We cannot solve our problems with the same thinking we used when we created them Albert Einstein 2. May these quotes inspire you to be a problem solver so that you may live your dreams. बध कठनई य चनत क समसय कहत ह य ऐस सथत जसम वयकत सलझन क परयतन करत ह.

Motivational Quotes Hindi Success Quotes In Hindi Inspirational Quotes Life Q Motivational Quotes Best Motivational Quotes Motivational Quotes For Success PSA Problem Solving Assessment For Class 11 Previous Year Question Papers Download in PDF. समसयए हमर जवन क एक अहम हसस हत ह इसस हम बहत कछ सखन क मलत ह हमर म स ऐस कई नह ह जसक जवन म कई समसय. More Hindi words for problem solving.

problem solving hindi word

Share this post

Iklan Atas Artikel

Iklan tengah artikel 1, iklan tengah artikel 2, iklan bawah artikel.

What's the opposite of
Meaning of the word
Words that rhyme with
Sentences with the word
Translate to
Find Words Use * for blank tiles (max 2) Use * for blank spaces
Find the of
Pronounce the word in
Find Names    
Appearance
Use device theme  
Dark theme
Light theme
in Latin
Use * for blank tiles (max 2)
Use * for blank spaces

bottom_desktop desktop:[300x250]

go
Word Tools Finders & Helpers Apps More Synonyms


Copyright WordHippo © 2024

Advertisement

Where Kamala Harris Stands on the Issues: Abortion, Immigration and More

She wants to protect the right to abortion nationally. Here’s what else to know about her positions.

  • Share full article

problem solving hindi word

By Maggie Astor

  • Published July 21, 2024 Updated Aug. 24, 2024

With Vice President Kamala Harris having replaced President Biden on the Democratic ticket, her stances on key issues will be scrutinized by both parties and the nation’s voters.

She has a long record in politics: as district attorney of San Francisco, as attorney general of California, as a senator, as a presidential candidate and as vice president.

Here is an overview of where she stands.

Ms. Harris supports legislation that would protect the right to abortion nationally, as Roe v. Wade did before it was overturned in 2022, in Dobbs v. Jackson Women’s Health Organization.

After the Dobbs ruling, she became central to the Biden campaign’s efforts to keep the spotlight on abortion, given that Mr. Biden — with his personal discomfort with abortion and his support for restrictions earlier in his career — was a flawed messenger. In March, she made what was believed to be the first official visit to an abortion clinic by a president or vice president.

She consistently supported abortion rights during her time in the Senate, including cosponsoring legislation that would have banned common state-level restrictions, like requiring doctors to perform specific tests or have hospital admitting privileges in order to provide abortions.

As a presidential candidate in 2019, she argued that states with a history of restricting abortion rights in violation of Roe should be subject to what is known as pre-clearance for new abortion laws — those laws would have to be federally approved before they could take effect. That proposal is not viable now that the Supreme Court has overturned Roe.

We are having trouble retrieving the article content.

Please enable JavaScript in your browser settings.

Thank you for your patience while we verify access. If you are in Reader mode please exit and  log into  your Times account, or  subscribe  for all of The Times.

Thank you for your patience while we verify access.

Already a subscriber?  Log in .

Want all of The Times?  Subscribe .

IMAGES

  1. decision making and problem solving hindi

    problem solving hindi word

  2. decision making and problem solving hindi

    problem solving hindi word

  3. Problem Solving Quotes Hindi / परेशानी का हल कोट्स

    problem solving hindi word

  4. How to solve problems in life

    problem solving hindi word

  5. Problem Solving Skills in Hindi

    problem solving hindi word

  6. Posterkart Office Poster

    problem solving hindi word

VIDEO

  1. Video: 6 Hindi difficult words dictation/ writing practice for beginners and kids

  2. Lean Six Sigma PDCA SWOT 8D Hindi

  3. "कोई समस्या नहीं जिसका समाधान ना हो

  4. Identifying unit fractions word problem (Hindi)

  5. Count only repeated

  6. Real Talk Clips

COMMENTS

  1. समस्या समाधान विधि क्या है,अर्थ एवं परिभाषा,सोपान तथा सीमाएँ

    समस्या समाधान विधि क्या है,अर्थ एवं परिभाषा,सोपान तथा सीमाएँ | Problem Solving method in Hindi इसमें पोस्ट में समस्या समाधान विधि (Problem Solving Method), समस्या समाधान का अर्थ एवं ...

  2. Problem Solving Skills क्या है और किसी भी समस्या को कैसे सुलझाएं

    Problem Solving Skills मे कौन-कौन से कौशल सामिल होते है ? इसके विभिन्न टाइप को इस प्रकार समझा जा सकता हैं जो नीचे दिए गए तालिकाओं में हैं l. बातचीत ...

  3. What is another word for problem-solving

    Find 292 synonyms for problem-solving and other similar words that you can use instead based on 3 separate contexts from our thesaurus.

  4. Synonyms of Problem in Hindi क्या है, जानिए वाक्य प्रयोग के साथ?

    Engage through our trainer-led community. synonyms of problem in hindi के माध्यम से आप problem का सिनोनिम्स के बारे में जान पाएंगे, problem का सिनोनिम्स "Issue, Difficulty और Complication" आदि होते हैं। इस ...

  5. [हिन्दी] समस्या को सुलझाना MCQ [Free Hindi PDF]

    समस्या को सुलझाना MCQ Quiz in हिन्दी - Objective Question with Answer for Problem Solving - मुफ्त [PDF] डाउनलोड करें

  6. Verb Categorisation for Hindi Word Problem Solving

    Abstract Word problem Solving is a challenging NLP task that deals with solving mathematical probglems described in natural language. Recently, there has been renewed interest in developing word problem solvers for Indian languages. As part of this paper, we have built a Hindi arithmetic word problem solver which makes use of verbs.

  7. [हिन्दी] Word Problems MCQ [Free Hindi PDF]

    पाईये Word Problems उत्तर और विस्तृत समाधान के साथ MCQ प्रश्न। इन्हें मुफ्त में डाउनलोड करें Word Problems MCQ क्विज़ Pdf और अपनी आगामी परीक्षाओं जैसे बैंकिंग, SSC, रेलवे, UPSC, State PSC ...

  8. Algorithm क्या है?

    Algorithm in Hindi - एल्गोरिथम क्या है? Algorithm निर्देशों का एक समूह है जिसके द्वारा किसी विशेष problem (समस्या) को solve किया जाता है.

  9. Problem Solving Method of Teaching in hindi

    समस्या समाधान विधि के प्रयोग में ध्यान देने योग्य बातें (Things to Note in Using Problem Solving Method) समस्या समाधान विधि कक्षा शिक्षण में प्रयुक्त होने वाली ...

  10. [Solved] Hindi Font Problem in MS Word

    Hello guys, this video is about Microsoft word. In any version of MS word, we are unable to read/write hindi words by default because of font problem. This v...

  11. [2312.11395] Verb Categorisation for Hindi Word Problem Solving

    Word problem Solving is a challenging NLP task that deals with solving mathematical problems described in natural language. Recently, there has been renewed interest in developing word problem solvers for Indian languages. As part of this paper, we have built a Hindi arithmetic word problem solver which makes use of verbs.

  12. problem solving word in hindi

    Problem solving - Meaning in Hindi. Problem solving definition, pronuniation, antonyms, synonyms and example sentences in Hindi. translation in hindi for Problem solving with similar and opposite words. Problem solving ka hindi mein matalab, arth aur prayog. Tags for the word Problem solving:...

  13. PROBLEM SOLVING Meaning in Hindi

    Examples of using problem solving in a sentence and their translations. All branches of engineering place a heavy emphasis on problem solving ...

  14. problem solving word in hindi

    समस्या समाधान विधि क्या है,अर्थ एवं परिभाषा,सोपान तथा सीमाएँ | Problem Solving

  15. What is another word for problem-solve

    Synonyms for problem-solve include brainstorm, think, ponder, analyse, analyze, discover, plan, rack brains, figure out and come up with. Find more similar words at wordhippo.com!

  16. 'That's the ___ of my problems'

    'That's the ___ of my problems' Today's crossword puzzle clue is a quick one: 'That's the ___ of my problems'. We will try to find the right answer to this particular crossword clue. Here are the possible solutions for "'That's the ___ of my problems'" clue. It was last seen in Crosswords With Friends quick crossword.

  17. Solve, as a problem

    Solve, as a problem. Today's crossword puzzle clue is a quick one: Solve, as a problem. We will try to find the right answer to this particular crossword clue. Here are the possible solutions for "Solve, as a problem" clue. It was last seen in The LA Times quick crossword. We have 1 possible answer in our database.

  18. Scratch need is the problem in the switches

    Scratch need is the problem in the switches. Today's crossword puzzle clue is a cryptic one: Scratch need is the problem in the switches. We will try to find the right answer to this particular crossword clue. Here are the possible solutions for "Scratch need is the problem in the switches" clue. It was last seen in Daily cryptic crossword.

  19. problem solving meaning in hindi

    The six steps of problem solving involve problem definition, problem analysis, developing possible solutions, selecting a solution, implementing the solution and evaluating the outcome. Problem solving models are used to address issues that..... Maytag washers are reliable and durable machines, but like any appliance, they can experience problems from time to time.

  20. problem solving quotes in hindi

    समसय क सलझन Hindi Discuss this problem solving English translation with the community. Problem Solving Techniques In Hindi. Teamwork Problem Solving The writers are reliable honest extremely knowledgeable and the results are always top of the class. This page provides all possible translations of the word problem solving in ...

  21. How to say problem solving in Latin

    Need to translate "problem solving" to Latin? Here's how you say it.

  22. Ease an age problem which touches Crete

    Ease an age problem which touches Crete. Today's crossword puzzle clue is a cryptic one: Ease an age problem which touches Crete. We will try to find the right answer to this particular crossword clue. Here are the possible solutions for "Ease an age problem which touches Crete" clue. It was last seen in The Guardian cryptic crossword.

  23. Dateline Philippines

    Stay up to date with the biggest stories of the day with ANC's 'Dateline Philippines' (3 September 2024)

  24. Where Kamala Harris Stands on the Issues: Abortion, Immigration and

    With Vice President Kamala Harris having replaced President Biden on the Democratic ticket, her stances on key issues will be scrutinized by both parties and the nation's voters.. She has a long ...

  25. Sequence of steps performed to solve a problem

    If this solution does not solve the clue or if there is another solution to Sequence of steps performed to solve a problem crossword clue, please email it to us with the source and the date of publication. We will review as soon as possible. Your help would be much appreciated. Try our search engine if you would like to solve other crossword clues.