HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

पेड़ों का महत्व पर निबंध Essay On Importance Of Trees In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज का निबंध पेड़ों का महत्व पर निबंध Essay On Importance Of Trees In Hindi  दिया गया हैं. हमारे जीवन में पेड़ का महत्व क्या है.

वृक्षारोपण के फायदे, पेड़ मनुष्य का मित्र आदि विषयों पर आज का निबंध आधारित हैं. हम उम्मीद करते है यह पेड़ पर दिया निबंध बच्चों को बहुत मदद देगा.

पेड़ों का महत्व पर निबंध Essay On Trees In Hindi

पेड़ों का महत्व पर निबंध Essay On Importance Of Trees In Hindi

Short Essay Trees In Hindi : trees are our best friends. पेड़ों का महत्व पर निबंध में आज हम जानेगे कि importance of  trees in our life  we all know that?, 

in this 10 lines on the importance of  trees Essay In Hindi & save trees save human life.

Get Short Essay On Trees In Hindi Language For Students & Kids.

पेड़ के उपयोग महत्व पर निबंध (100 शब्द)

हम और आप जो खुली हवा में सांस ले ले पा रहे हैं उस खुली हवा के पीछे सबसे बड़ा योगदान अगर किसी का है तो वह है पेड़, हालांकि इंसान धीरे-धीरे अब पेड़ों का महत्व भूलता जा रहा है परंतु पेड़ कभी भी अपने कर्तव्य को नहीं भूलते हैं, वह हमेशा से ही इंसानों को विभिन्न तरीके से फायदा पहुंचा रहे हैं।

वृक्षों के द्वारा ही हमें शुद्ध हवा मिलती है, इसके अलावा पेड़ों के द्वारा ही हमें ताजे ताजे फल खाने को मिलते हैं, साथ ही हम पढ़ाई लिखाई करने के लिए जिन किताबों का इस्तेमाल करते हैं वह भी पेड़ों के द्वारा बनाए गए कागज से ही हमें प्राप्त होती है।

Uses & Importance of Trees Essay in Hindi पेड़ों का महत्व पर निबंध (200 शब्द)

वातावरण में कार्बन ऑक्साइड जैसी हानिकारक गैस को अवशोषित करने का काम धरती पर मौजूद पेड़ ही करते हैं और वह उन हानिकारक गैस को अवशोषित करके हमें शुद्ध ऑक्शन प्रदान करते हैं। हालांकि पेड़ इसके अलावा भी कई प्रकार से हमारे लिए फायदेमंद होते हैं। 

जब गर्मी के मौसम में अत्याधिक गर्मी पड़ने के कारण व्यक्ति पसीने से तरबतर हो जाता है तो उसे किसी पेड़ की छाया में ही आराम मिलता है। पशु पक्षी भी पेड़ की छाया में ही अपना घोंसला बनाते हैं। 

हमारे घरों में जो चीजें इस्तेमाल होती है जैसे कि बेड, कुर्सी, टेबल, मेंज इत्यादि पेड़ की लकड़ियों से ही बनते हैं। इसलिए पेड़ हमारे लिए विभिन्न प्रकार से उपयोगी है, साथ ही फायदेमंद भी है। 

पेड़ों की पत्तियां बारिश के लिए बादल को बनाने के लिए भी जिम्मेदार मानी जाती है। इसके अलावा पेड़ से हमें कई प्रकार की औषधियां भी प्राप्त होती हैं जिनका इस्तेमाल हम बीमारियों को ठीक करने के लिए करते हैं। आयुर्वेद में अधिकतर औषधि का निर्माण करने के लिए जड़ी बूटियों और पेड़ पौधों का ही इस्तेमाल किया जाता है।

पेड़ पर निबंध (250 शब्द)

पेड़ हमारे लिए हर प्रकार से उपयोगी है। पेड़ के पत्ते, इसके तने, इसकी जड़ और इसकी लकड़ियां इन सभी का कुछ ना कुछ इस्तेमाल अवश्य होता है।

पेड की जो जड़े होती हैं यह जमीन के अंदर काफी गहराई में होती है, जिसके कारण यह भूस्खलन को रोकने में और बाढ़ की मिट्टी को बह जाने से रोकने में भी फायदेमंद होती हैं। 

इसके अलावा कुछ वृक्ष की जड़े जैसे की मूली, गाजर और शकरकंद इंसानों के खाने के काम में भी आती हैं। नीम जैसे पेड़ का इस्तेमाल लोग सुबह उठकर के दातुन करने के लिए काफी सालों से कर रहे हैं.

इसके साथ ही बबूल के पेड़ का भी इस्तेमाल दातुन करने के लिए किया जाता है। नीम के पेड़ के अंदर अच्छी मात्रा में गुणकारी तत्व पाए जाते हैं जो काफी फायदेमंद माने जाते हैं।

शीशम और बबूल के पेड़ की लकड़ी मजबूत होती है जिनका इस्तेमाल फर्नीचर बनाने के लिए किया जाता है। इंसानों के अलावा पेड़ पशु और जानवरों के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि जो जानवर शाकाहारी होते हैं वह पेड़ों पर मौजूद फल और उसकी पत्तियों को खाकर अपनी भूख मिटाते हैं।

इसके अलावा मांसाहारी जानवर, शाकाहारी जानवर को खा कर के अपनी भूख मिटाते हैं। इस प्रकार पेड़ों के कारण जानवरों के खाने का चक्र भी चलता रहता है। भूख लगने पर इंसान भी कुछ पेड़ों की कुछ चीजों को खा सकता है और अपनी भूख को शांत कर सकता है।

पेड़ पर निबंध Essay On Trees In Hindi In 600 Words

पेड़ हमे स्वस्थ बनाते है, अर्थात पेड़ो से मिलने वाली शुद्ध हवा और वस्तुओं से हम स्वस्थ रहते है. पेड़ हमारी थकान भी दूर कर देते है. पेड़ से हमें फल, फूल और मेवे मिलते है, जिनसे हम सम्पन्न भी बनते है.

पेड़ वास्तव में सबका हित, सबकी भलाई करते हैं. और उसके बदले में कुछ भी नही लेते है. वास्तव में पेड़ सेवा के अवतार है, जिनका एकमात्र कार्य दूसरों की सेवा करना होता है.

ये ,पेड़ हमें छाया देते है, बारिश करते है. ये बिना मुकुट के राजा है पेड़ ही धरती के श्रृंगार है. देखने में पेड़ हमें मनमोहक लगते है. वे हर तरह से हमारे लिए लाभदायक है.

अगर पेड़ नही होते तो छाया नही मिलती, हमें श्वास लेने के लिए शुद्ध हवा नही मिलती, बारिश नहीं होती, फल, फूल, मेवे, लकड़ी व दवाइयां इत्यादि चीजे हमें नही मिलती और धरती इतनी सुंदर दिखाई नही देती.

जहाँ अधिक पेड़ होते है, वहां शीतलता होती है और शीतलता बादलों को वर्षा के लिए आकर्षित करती है. बारिश होने से सभी ताल तलैया भर जाते है, सब तरफ हरियाली छा जाती है.

पेड़ हमेशा हमारे लिए सेवक की भाँती काम करते है. पेड़ स्वयं धूप-बारिश इत्यादि सहन करते हैं और बदले में हमे छाया फल फूल आदि कई चीजे उपहार में देते है. और इसके बदलें में कुछ भी लेते नही है.

इसलिए पेड़ को सेवा का अवतार भी कहा जाता है.  पेड़ों से हमें यह सीख मिलती है, कि दूसरों की सेवा करनी चाहिए और बिना स्वार्थ से लोगो की भलाई करनी चाहिए.

किसी से कुछ नही लेना चाहिए और सभी को मनचाहे फल फूल व छाया देकर सहायता करनी चाहिए. पेड़ो का महत्व हमारे जीवन में कई मायनों से महत्वपूर्ण है, पेड़ों के कई फायदे है पेड़ हमे प्राणवायु देते है, पर्यावरण को शुद्ध बनाते है.

पेड़ वर्षा कराने में और रेगिस्तान रोकने में सहायक होते है. पेड़ो से हरियाली फैलती है, पक्षियों को आसरा मिलता है और सभी को छाया मिलती है. इस तरह पेड़ का विशेष महत्व है.

पेड़ों का महत्व पर निबंध Essay On Trees In Hindi for class 5

पेड़ हमारे लिए बहुत उपयोगी होते है. पेड़ो से शुद्ध प्राणवायु मिलती है और पर्यावरण शुद्ध होता है. पेड़ो से हरियाली फैलती है पेड़ बादलों को आकर्षित करते है जिससे बारिश होती है.

पेड़ पर पक्षियों को आसरा मिलता है. पेड़ सभी को शीतल छाया देते है. पेड़ो से फल, फूल व लकड़ियाँ आदि प्राप्त होती है.

पेड़ो से अनेक उपयोगी सामान बनाया जाता है. पेड़ सदा सभी प्राणियों का उपकार करते है. पेड़ प्रकृति के बिना मुकुट के राजा माने जाते है. हमारे लिए सबसे अच्छे मित्र पेड़ होने के उपरांत भी हम निरंतर उन्हें काटते जा रहे है.

जिस कारण वनों का क्षेत्रफल निरंतर कम हो रहा है. प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है. अतः हमें पेड़ों को न काटकर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए.

Essay On Trees In Hindi In 500 Words With Headings

वनों का महत्व – भारत में वन हमारी भव्य संस्कृति की पाठशाला और विकास भूमि रहे हैं. हमारे मुनि और मनीषियों ने वनों में रहकर ही मानव मंगल का चिंतन किया था.

केवल आध्यात्मिक दृष्टि से ही नहीं, जंगलों का मनुष्य के सामाजिक और आर्थिक जीवन के लिए सदा से ही विशेष महत्व रहा हैं. यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि मंगलकारी वनों का मनुष्य ने विकास के नाम पर और तुच्छ आर्थिक लाभ के लिए निर्ममता से विनाश किया हैं.

वनों से लाभ- जंगलों का हमारे जीवन में अनेक दृष्टियों से महत्वपूर्ण स्थान हैं. वनों की हरीतिमा जहाँ नयनों को प्रसन्नता प्रदान करती हैं. वही काष्ट, ईधन, औषधि एवं औद्योगिक पदार्थों द्वारा जंगल हमारे जीवन में मंगल का विधान करते हैं. जंगल बाढ़ों की तीव्रता को कम करके विनाश से रक्षा करते हैं.

जंगलों की हरियाली बादलों को बरसने के लिए प्रेरित करती हैं. जंगल भूमि के कटाव को रोकते हैं. वे कार्बन डाई ऑक्साइड जैसी हानिकारण गैसों का शोषण करके प्राणदायिनी ऑक्सीजन गैस का उत्सर्जन करते हैं.

जंगल नाना प्रकार के दुर्लभ जीवों की शरणस्थली होते हैं. जंगलों के कारण ही हमारे पर्यावरण का संतुलन बना रहता हैं. इस प्रकार जंगल मानव समाज के परम मित्र और मंगल विधाता हैं.

वन विनाश के दुष्परिणाम- जंगलों के कम होते जाने के अनेक दुष्परिणाम हमारे सामने आ रहे हैं. वन क्षेत्र घट जाने से पर्यावरण पर कु प्रभाव पड़ रहा हैं. ऋतु चक्र गडबडा गया हैं. वायु मंडल का गैसीय संगठन असंतुलित हो गया हैं. रेगिस्तानों का विस्तार हो रहा हैं.

सबसे बड़े संकट भूमंडलीय ताप वृद्दि ग्लोबल वार्मिंग की पदचाप सुनाई दे रही हैं. बाढ़ों की तीव्रता और जन धन की हानि बढ़ रही हैं.

पर्वतीय जंगलों के कटने से चट्टानें खिसकने, भूमि धसने की घटनाएं प्रायः सुनाई दे रही हैं. वनों के कटने से देश की जैव विविधता नष्ट होती जा रही हैं. जंगली जानवर बस्तियों की ओर बढ़ने लगे हैं.

वनों की सुरक्षा के उपाय- वनों से प्राप्त होने वाली उपयोगी वस्तुओं की आवश्यकता सदा ही बनी रहेगी, अत वन्य पदार्थों के उपयोग को नियमित और नियंत्रित किया जाना चाहिए.

जो भी उद्योग वनों से कच्चा माल ग्रहण करते हैं. उनके लिए वृक्षारोपण करना अनिवार्य बना देना चाहिए. वनों की सुरक्षा के लिए बनाए गये कानूनों का कड़ाई से पालन होना चाहिए.

वन महोत्सव तथा वृक्षारोपण जैसे अभियानों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. यदि संसार में पेड़ पौधे न रहे तो यह धरती कितनी कुरूप हो जाएगी.

वनों के नष्ट हो जाने पर मनुष्य का जीवन ही संकट में पड़ जाएगा. अतः समाज में वन चेतना जगाने की आवश्यकता हैं. वनों की रक्षा में ही सुखी जीवन की रक्षा निहित हैं.

पेड़ों पर निबंध 800 शब्द Trees Essay In Hindi

प्रस्तावना :-

पेड़-पौधे के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा होता है, पेड़ हमारे सच्चे मित्र होते है क्योंकि वह हमें बिना किसी स्वार्थ के हमें अनेक चीज़े प्रदान करते है।

पेडो के होने से ही मनुष्य को शुद्ध हवा प्राप्त होती है,अगर धरती पर पेड़ नहीं होंगे तो जीव -जंतु और मनुष्य को शुद्ध हवा नहीं मिलेगी और लोग बीमार पड़ने लगेंगे और मनुष्य और जीव -जंतुओ की मृत्यु होने लगेगी। 

पेड़ -पौधे मनुष्य की तरह एक स्थान से  स्थान तक चल नहीं सकते है लेकिन पेड़ मनुष्य की तरह श्वास लेते है और प्रकृति से जहरीली गैस कार्बन डाई ऑक्साइड को इक्क्ठा करके मनुष्य को ऑक्सीनन प्रदान करते है।

धरती पर पेड़ों के होने से ही बारिश होती है और बारिश होने से हमारे चारो ओर हरियाली और खुशहाली नज़र आती है। बारिश का पानी मनुष्य के जीवन बहुत उपयोगी होता है, खेतों में जमा पानी से किसान उसमे जुताई करके उसमे धान का रोपकर खेती करते है और अन्न कि प्राप्ति होती है।

पेड़ों को काटने से कैसे बचाये :-

पेड़ों को काटने पर हमें रोक लगानी चाहिए, क्योंकि विकास के नाम पर आज के समय मे बहुत से लोग जंगलो की साफ -सफाई करने के चक्कर मे पेड़ों को दिन -प्रतिदिन काट रहे है। क्योंकि शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति की वजह से पृथ्वी मे हर मनुष्य का जीवन पेड़ों पर आश्रित होता है।

पेड़ों की कमी की वजह से हमारा पर्यावरण निरन्तर प्रदूषित हो रहा है, लोगो को शुद्ध ऑक्सीजन ना मिलने वजह से से वह कई बीमारियों का शिकार हो रहे है, लेकिन फिर भी पेड़ों के कटाव पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

यदि हम सभी एक साथ मिल कर लोगो को इकट्ठा कर फिर पेड़ बचाने के लिए समाज के सभी लोगों को रैली के माध्यम से जागरूक करते है तो पेड़ों के कटाव में कमी लाई जा सकती है।

हमारे जीवन मे पेड़ों का उपयोग :-

हम सभी के जीवन मे पेड़ बहुत ही उपयोगी होते है, क्योंकि पेड़ों से हमें फल,फूल ईमारती लड़कियां प्राप्त होती है। जब जंगलो मे बड़े -बड़े पेड़ सूखते है तो लोग उनकी लकड़ियों को काट लाते है और उनका उपयोग विभिन्न उपयोगों के लिए करते है। 

 बड़ी और मोटी लकड़ियों का उपयोग फ़नीचर बनाने मे, तख़्त बनाने मे, खिड़कियों को बनाने मे किया जाता है इसके अलावा और भी कई तरह के लकड़ी के खिलौने बनाने के लिये उपयोग किया जाता है।

तथा आम की लकड़ियों का उपयोग हमारी भारतीय परम्परा के अनुसार कोई भी हवन होता है, अतः आम की लकड़ियों पर हवन करना शुभ मना जाता है। 

कई पेड़ -पौधो का उपयोग औषधियाँ बनाने के लिये किया जाता है जैसे -तुलसी, नीम, आँवला आदि के पेड़, पत्तियों, फल, फूल आदि का उपयोग करके औषधियाँ बनायीं जाती है। उनके द्वारा बनायीं गई औषधियाँ का उपयोग कई बीमारियों को ठीक करने के लिये किया जाता है।

इसके अलावा जंगलो मे कुछ ऐसे पेड़ -पौधे होते जिनको लाकर उनको जड़ी -बूटियाँ बनाकर उनका उपयोग प्राणियों के इलाज के लिये उपयोग मे लाया जाता है।

यहाँ पर जानवरो और मनुष्यों के इलाज के लिये अलग -अलग पेड़ -पौधे का उपयोग करके अलग -अलग औषधियाँ बनायीं जाती है।

  पेड़ों का महत्व :-

 हम सभी के जीवन मे पेड़ों का बहुत महत्व होता है।हम सभी हर तरह से पेडो पर आश्रित होते है ,भारतीय परम्परा के अनुसार आज भी बहुत से लोग पेड़ों पर भगवान का वास मानकर उनकी पूजा करते है। जैसे – नीम, पीपल, बरगद, केला आदि मे भगवान का वास करते है इसलिए इन पेड़ों को पूजा जाता है। 

आज भी कोई पूजा होती है, तो केले के पत्ते को काट कर पत्ते पर प्रसाद रख कर भगवान को भोग लगाया जाता है। कहने तात्पर्य यह है कि हर एक पेड़ फल फूल से लेकर पत्ती तक हमारे जीवन मे हर तरह से इनका उपयोग किया जाता है।

पेड़ -पौधे  हमारे आस- पास का वातावरण  को शुद्ध बनाये रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।  आज के समय में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, भूमि प्रदूषण को कम करने के लिये हमें अधिक से अधिक पेड -पौधे लगाने चाहिए ताकि फ़ैल रहे प्रदूषण को कम किया जा सके।

लगातार पेड़ो के कटाव की वजह से हमारे पर्यावरण पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। मनुष्य को अपने जीवन मे बहुत सी प्राकृतिक आपदाओ जैसी समस्याओ का सामना करना पड़ता है।

पेड़ -पौधे के काटने से सही समय मे वर्षा नहीं हो पा रही है, मौसम का तापमान अधिक बढ़ रहा है जिससे भयानक गर्मी पड़ती है। इतनी तेज धूप और गर्मी के कारण पहाड़ों का बर्फ  पिघलने लगती है और बाढ़ आने की संभवना बढ़ने लगती है ।

निष्कर्ष :-

पेडो के बचाव के लिए हम सभी को पर्यावरण दिवस पर अपने घरो, स्कूलों, कालेजों पर एक पेड़ लगाने के लिये सभी को जागरूक करना चाहिए।

हमें पेड़ों के महत्व के बारे मे बच्चो को शिक्षित करनी चाहिए ताकि वे बचपन से ही पेड़ो का महत्व जानकर उनकी देखभाल करे। 

क्योंकि जितने अधिक पेड़ -पौधे लगाएंगे हमें उतनी ही शुद्ध हवा प्राप्त होगी और हमारे आस -पास का वातावरण पूरी तरह से शुद्ध रहेगा।

(900 शब्द) पेड़ों के महत्व पर निबंध Importance Of Trees In Hindi

प्रकृति में पेड़ों का बहुत ही ज्यादा महत्व है। हम इंसानों का अस्तित्व भी पेड़ों पर ही निर्भर करता है अगर पेड़ ना हो तो हमारा अस्तित्व खत्म हो जाएगा।

आज मनुष्य अंधाधुन तरीके से पेड़ों की कटाई कर रहा हैं! बढ़ती जनसंख्या के आवास की व्यवस्था करने के लिए हरे-भरे जंगलों को काट कर वहां रहने के लिए जगह बनाई जा रही है।

इन सभी कारणों से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है साथ ही साथ मौसम भी बहुत अजीबो गरीब तरह से बदलने लगा हैं। पेड़ पौधे के कटाई के कारण बिन मौसम बरसात के साथ साथ आंधी तूफान आए दिन आ रहे हैं! यही कारण है कि आज लोगों को पेड़ों के महत्व को समझाना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है।

क्योंकि अगर वे पेड़ों के महत्व को नहीं समझेंगे तब तक पेड़ों को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं करेंगे। पेड़ पौधों के तो इतने ज्यादा लाभ हैं कि इनके द्वारा प्राप्त किए जाने वाले लाभ को उंगली में गिना तक नहीं जा सकता है।

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया करके पेड़ पौधे अपने लिए भोजन का निर्माण तो करते ही हैं साथ ही साथ मनुष्य द्वारा छोड़े जाने वाले कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करके ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। अगर पेड़ पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया ना करें तो मनुष्य ऑक्सीजन की कमी में मर जाएंगे।

यहीं नहीं, पेड़ों के कारण ही हमारा वातावरण हरा भरा और खूबसूरत लगता है। अगर हमारी धरती में पेड़ नहीं होते तो यह धरती भी कुछ कुछ रेगिस्तान के जैसी नजर आती हैं।

पेड़ पौधे केवल मनुष्य द्वारा छोड़े जाने वाले कार्बन डाइऑक्साइड को ही ग्रहण नहीं करते बल्कि वातावरण में मौजूद विषाक्त गैसों को भी ग्रहण करके ऑक्सीजन गैस प्रदान करते हैं जिससे वातावरण स्वच्छ रहता है।

पेड़ पौधे केवल वातावरण को स्वच्छ और सुंदर ही नहीं रखते बल्कि लोगों को खाने के लिए फल भी देते है। इतना ही नहीं पेड़ पौधों द्वारा दिए जाने वाले फूलों का उपयोग कई सारे कामों में किया जाता है। फल फूल देने के साथ-साथ पेड़ पौधे मनुष्यों के घातक बीमारियों के इलाज के लिए जड़ी बूटियां व अन्य औषधियां भी प्रदान करते हैं।

पेड़ पौधों द्वारा प्रदान की जाने वाले जड़ी बूटियों से छोटी-छोटी बीमारियों से लेकर बड़ी बड़ी बीमारियों का इलाज होता है। पेड़ की जड़ से लेकर पेड़ की छाल तक अलग-अलग कार्यों में उपयोग होते हैं।

“इस पूरी प्रकृति में पेड़ पौधे ही है जो केवल देते हैं लेकिन उसके बदले कुछ लेने की आशा नहीं रखते”

पेड़ पौधों के कारण वर्षा होती है और वर्षा के कारण हमारी प्रकृति और हरी भरी रहती है। वर्षा होने से झील नदी तालाब आदि में पानी की मात्रा कभी कम नहीं होती और शुद्ध जल का प्रवाह हमेशा होते रहता है जिससे जंगली जानवरों को भी कभी जल की समस्या नहीं होती।

जब बहुत तेज वर्षा होती है या यूं कहें कि आंधी तूफान आते हैं तब पेड़ पौधे मिट्टी को अपनी जड़ों से पकड़ लेते हैं जिससे तूफान के कारण मिट्टी की कटाई नहीं होती हैं। पेड़ पौधे कई बार बड़ी बड़ी क्षति होने से रोकते हैं। बाढ़ आने पर पेड़ पौधे बाढ़ के जल को तेजी से फैलने से रोकते हैं जिससे बाढ़ उतनी ज्यादा क्षति नहीं कर पाती है।

गर्मी के दिनों में पेड़ पौधे लोगों को‌ कड़कती धूप से बचाकर छाया प्रदान करते हैं। पेड़ पौधे मिट्टी को उपजाऊ भी बनाते हैं जिसके फलस्वरूप कृषि करने के लिए भूमि बहुत अच्छी हो जाती है और फसलों की पैदावार भी अच्छी होने लगती है।

पेड़ पौधों कई सारे छोटे एवम जंगली जानवरों के लिए आवास का कार्य करते है। यही कारण है कि पेड़ पौधों को हरा सोना भी कहा जाता है। इतना ही नहीं भारत में कई ऐसे पेड़ हैं जिनकी पूजा भगवान की तरह ही की जाती है।

पेड़ पौधों के महत्व के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है इसीलिए लोगों को शहरीकरण के साथ-साथ जंगल के बचाव और पेड़ पौधे उगाने में विशेष ध्यान देना चाहिए।

पेड़ पृथ्वी प्रकृति द्वारा दी गई एक ऐसी देन हैं जो ना सिर्फ प्रकृति को खूबसूरत बनाए रखती है बल्कि मानव समेत पृथ्वी के अन्य प्राणियों को आश्रय देकर जीवन प्रदान करती हैं।

पेड़ पौधों से हमें जो वस्तुएं प्राप्त होती हैं उससे हमारी आधारभूत जरूरतों की पूर्ति होती है। इस धरती पर अगर पेड़ पौधे ना हो तो इसका पूरा संतुलन बिगड़ जाएगा फिर पौधे धरती पर संतुलन बनाए रखते हैं।

हम जो पेड़ लगाते हैं वह सिर्फ हम ही लाभ नहीं पहुंचाते बल्कि इनसे हमारे कई पीढ़ियों को लाभ पहुंचता है। पेड़ हमारे लिए किसी Assets से कम नहीं होते, बहुत से लोगों का रोजगार भी पेड़ पौधों के ऊपर निर्भर करता है।

हम मनुष्य इस प्रकृति के सबसे बुद्धिमान जीवो में गिने जाते हैं लेकिन विकास के नाम पर प्रकृति का नाश करना बुद्धिमानी नहीं बल्कि बेवकूफी है इसलिए विकास करने के साथ-साथ लोगों को पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण भी करना चाहिए।

क्योंकि अगर इसी तरह से पेड़ पौधे पृथ्वी पर कम होते रहे तो 1 दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर कोई पेड़ नहीं बचेगा ऐसे हालात में लोगों को जिंदा रहने के लिए अपने साथ एक ऑक्सीजन टैंक लेकर घूमना होगा जो कि मुमकिन नहीं है।

इतना ही नहीं वह समय आने से पहले ही पृथ्वी वायु प्रदूषण जल प्रदूषण मिट्टी प्रदूषण जैसे समस्याओं से ग्रसित होकर पहले ही बंजर हो जाएगी। इसीलिए अगर पृथ्वी को बचाना है तो लोगों को पेड़ पौधे काटने से रोकना होगा और साथ ही साथ पेड़ पौधे भी लगाने होंगे।

पेड़ पौधों को पृथ्वी पर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है क्योंकि यह हमें जीवन देते है। पाषाण काल में जब मनुष्य आदिमानव की तरह जीवन यापन करते थे तब से आज तक इतने ज्यादा विकास करने के बाद भी हम पेड़ पौधों पर ही आश्रित हैं।

इसलिए हर किसी को यह समझना बहुत ज्यादा जरूरी है कि चाहे विकास कितनी ही तरह गति से क्यों ना हो! पेड़ पौधों का महत्व कभी कम नहीं होगा।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पेड़ों के महत्त्व पर निबंध

Essay on Importance of Trees in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज हम यहां पर पेड़ों के महत्त्व पर निबंध शेयर करने जा रहे हैं। इस निबंध में हम पेड़ों के महत्त्व पर निबंध, वृक्षों का मानव जीवन में महत्व, वृक्षों का वन्य जीवो में महत्व, वृक्षों की कमी के दुष्प्रभाव, पेड़ों के रोचक तथ्य आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

इसके साथ ही आज के समय में पड़ो की अंधाधुंध कटाई से होने वाले पर्यावरण के नुकसान के बारे में भी पूरी तरह से जानने की कोशिश करेंगे। जिससे कि हमें यह पता चल सके कि हमारे जीवन में पेड़ों का महत्व (Importance of Trees) का कितना महत्व है और पड़ो की कटाई का वातावरण में कितना बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

Importance of Trees

यहां पर हमने अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग शब्दों की सीमा को देखते हुए पेड़ों के महत्त्व पर निबंध (Importance of Trees) लिखे हैं। इससे कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और इससे उच्च कक्षा के विद्यार्थियों को मदद मिलेगी।

Read Also:  हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध

पेड़ों के महत्त्व पर निबंध | Essay on Importance of Trees in Hindi

पेड़ों के महत्त्व पर निबंध 100 शब्द में (importance of trees essay 100 words).

जीवन में पेड़ो का बहुत ही महत्व है। ये जीवन जीने के लिए वातावरण से कार्बन डाई ऑक्साइड को ग्रहण करके हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। पेड़ ही हमारे सच्चे साथी है। यदि वातावरण में पेड़ नहीं होते तो पृथ्वी पर कभी जीवन संभव होता ही नहीं।

पेड़ ही हमारे जीवन को खुशहाल और प्रकृति को हराभरा बनाकर रखते हैं। पेड़ हमें सिर्फ ऑक्सीजन ही नहीं देते, साथ ही हमें ये छाया, लकड़ियाँ, फल और सभी पक्षियों को घर भी देते हैं। ये बहुत ही विडम्बना की बात है कि लोग पेड़ का महत्व समझ नहीं रहे और इसे दिनोंदिन कटते ही जा रहे हैं।

पेड़ों के महत्त्व पर निबंध 200 शब्द में (Importance of Trees Essay 200 Words)

प्रकृति का दिया हुआ उपहार पेड़ हमारे जीवन में बहुत ही महत्व रखता है। पेड़ ही हमारे वातावरण को साफ और प्रदुषणमुक्त रखते हैं। यही पर्यावरण के सच्चे योध्दा है, जो इसे स्वच्छ और सुंदर बनाये रखते है। पेड़ ही हमारे जीवन के सच्चे साथी है और इससे हमें जीवन मिलता है। पेड़ हमें फल-फूल तो देते ही है इसके साथ ही हमें दवाई के रूप में वो औषधियां भी देते है, जो हमें जीने के लिए आवश्यक है।

पेड़ हमारी तरह चल तो नहीं सकते हैं और न ही घूमकर अपनी जगह बदल सकते हैं। लेकिन पेड़ हमारी तरह श्वास लेते हैं ये श्वास के रूप में प्रक्रति में उपस्थित जहरीली गैस कार्बन डाई ऑक्साइड लेते है और हमें इसके बदले में प्राण वायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।

पेड़ अपने पूरे जीवन काल में हमें अपना सब कुछ देते ही रहते हैं। पेड़ों की वजह से बारिश होती है। बारिश होने से वातावरण में हरियाली, हमारे पीने के लिए पानी, खाने के लिए अनाज, जलाने के लिए इंधन, पशुओं के लिए भोजन, बीमारियाँ दूर करने के लिए जड़ी-बूटी, ठंडी छाया, कागज आदि हमें मिलता है।

जब बारिश होती है तो पेड़ ही भूमि के कटाव को रोकते हैं। पेड़ कई सारे जानवरों, पक्षियों और कीड़ो को रहने के लिए स्थान देते हैं। पेड़ो की पतियों से जमीन भी उपजाऊ होती है, जिससे हमें अच्छा अनाज मिलता है और बहुमूल्य खनिज भी पेड़ों की ही दें है।

आज के बढ़ते वायु प्रदुषण का कारण पेड़ों की संख्या में कमी ही है। पेड़ों की कमी के कारण ही प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है। समय पर बारिश का न होना, तूफान आना, गर्मी ज्यादा पड़ना, ऋतू का समय पर नहीं आना ये सभी पेड़ों की कटाई के ही दुष्प्रभाव ही है। लेकिन जैसे-जैसे शहरीकरण और औद्योगिकीकरण बढ़ रहा है वैसे-वैसे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है।

यदि ऐसे ही पेड़ों की कटाई चलती रही तो वो दिन भी दूर नहीं जिस दिन पूरी पृथ्वी नष्ट हो जाएगी। इसके लिए हमें अभी से ही जागरूक होना होगा और पेड़ों को कटने से रोकना होगा। अधिक से अधिक पेड़ों को लगाना होगा। इससे आने वाली पीड़ी का और हमारा भविष्य सुरक्षित और प्रदुषण रहित हो।

importance of trees in hindi

पेड़ों के महत्त्व पर निबंध (500 शब्द)

पेड़ों को हरा सोना भी कहा जाता है। पेड़ प्रकृति के द्वारा दी गई वो देन है, जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इनके कारण ही हमारा और पृथ्वी का अस्तित्व है अर्थात् पेड़ों के बिना यह सब असंभव है। मतलब यह एक पृकृति की अनुपम देन है। जहां पेड़ अधिक होंगे, वहां पर साफ व शुद्ध जलवायु होगी।

हमारे देश में तो पेड़ों को भगवान के समान पूजा जाता है। इनको उतना ही समान दिया जाता है, जितना हम मनुष्य को देते हैं। शहरीकरण बढ़ने के कारण पेड़ों की कटाई ज्यादा हो रही है और लगाया कम जा रहा है। यह समस्या हमारे देश में ही नहीं पुरे विश्व में हो रही है। इसके कारण पर्यावरण का संतुलन भी बिगड़ रहा है।

पेड़ों का महत्व (Vrikshon ka Mahatva)

हमारे जीवन में पेड़ों का महत्व बहुत ही जरूरी है। यदि पेड़ नहीं होंगे तो हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व हैं। इसके महत्व को हम कभी चुका सकते हैं। पेड़ वो सब कुछ चीजें हमें देते हैं जो हमें जीने के लिए अति आवश्यक होती है जैसे रहने के लिए घर, खाने के लिए फल, पेड़ों से ही बारिश होती हैं। बारिश का हमारे जीवन में कितना महत्व होता है। ये भी पेड़ों से ही होती हैं।

पेड़ों को कैसे बचाएं

हमें अपने भविष्य के लिए और आने वाली पीड़ी के लिए पेड़ों को बचाकर रखना बहुत ही जरूरी है। पेड़ है तो कल है। इसके लिए हमें नये पेड़ लगाने होंगे। पेड़ों को बचाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। जो चीजें पेड़ों के काटने से बनती है जैसे कागज आदि उनका कम प्रयोग करना चाहिए और इसके बारे में सभी बताना होगा कि पेड़ों का हमारे जीवन में कितना महत्व है।

पेड़ों को बचाने के लिए सब लोगों को जागरूक होना बहुत ही जरूरी है। लोगों को जागरूक करें और पेड़ों की कमी दे दुष्प्रभाव को समझाएं। ‘पेड़ो बचाओ’ के लिए रैलियां निकालें और अधिक से वृक्षारोपण करें। लोगों से भी वृक्षारोपण करवाएं।

वृक्षों की कमी के दुष्प्रभाव

पेड़ों की कमी से क्या क्या नुकसान हो रहे हैं वो कुछ इस प्रकार हैं:

  • वृक्षों की कमी के कारण वातावरण में सभी प्रकार का प्रदुषण बढ़ रहा है। इस प्रदुषण से कई गम्भीर बीमारियां पैदा हो रही है।
  • पेड़ों की लगातार कटाई से पृथ्वी का तापमान भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसके कारण आयेदिन भूकंप और सुनामी जैसी आपदाएं आनी शुरू हो गई है।
  • पेड़ों की कमी के कारण सही से बारिश भी नहीं हो रही है। कई जगह पर अधिक वर्षा हो रही है तो कई जगह पर सूखा पड़ रहा है।
  • वृक्षों की कमी के कारण रेगिस्तान भी तेजी से बढ़ रहा है।
  • पेड़ों की कमी के कारण कई सारी जानवरों की प्रजातियां भी विलुप्त हो गई है और कुछ तो विलुप्त होने के कगार पर है।
  • पेड़ों की कमी के कारण शांत पड़े ज्वालामुखी भी सक्रिय होना शुरू हो गये है।

हम सभी को पेड़ों के महत्त्व (Importance of Trees) को समझना चाहिए और पेड़ों को बचाने के प्रयास करना चाहिए। पेड़ होंगे तो हमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी और हमें शुद्ध और स्वच्छ वायु मिलती रहेगी। यदि पेड़ों की इसी तरह कटाई जारी रही तो बहुत कम दिनों में ही पृथ्वी का विनाश निश्चित है। इसलिए हमें Importance of Trees को गंभीर लेकर इस पर ध्यान देना चाहिए।

Importance of Trees

पेड़ों का महत्व पर निबंध 800 शब्दों में (Importance of Trees Essay in Hindi)

हमारे वातावरण की स्थिति को संतुलित रखने में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पेड़ ही हमारे वातावरण को साफ और शुद्ध बनाते हैं। इसीलिए पेड़ों को हरा सोना भी कहा जाता है। मनुष्य को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है और ऑक्सीजन का उत्पादन पेड़ पौधों से ही होता है। पेड़ पौधे के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पेड़-पौधे ही बारिश के चक्र को नियमित रूप से चलाते हैं।

जंगल में पेड़ों का महत्व (Vrikshon ka Mahatva Nibandh)

वन अथवा जंगल में पेड़ों का बहुत ही ज्यादा महत्व है। आपने अच्छा देखा होगा कि जंगलों में लाखों की संख्या में पेड़ होते हैं। वन जहां पर पेड़ पौधों के अलावा कई पक्षी जीव जंतु भी रहते हैं। इन सभी के लिए पेड़ पौधे ही भोजन होते हैं और पेड़ पौधे ही इनका घर होता है। पेड़ों की छांव में बैठकर कि वनों में रहने वाले जीव अपना जीवन बिताते हैं।

आदिमानव के जमाने में मनुष्य भी जंगलों में पेड़ों के नीचे ही रहता था और पेड़ों के बने पत्तों से ही अपने कपड़े पहना करता था। यदि जंगल में पेड़ को काट दिया जाए तो जंगलों में रहने वाले लाखों पशु पक्षियों का जीवन संकट में आ जाएगा। इसीलिए वनों में पेड़-पौधों को नहीं काटना चाहिए। जितना हो सके उतने अधिक पेड़ों को लगाना चाहिए।

हमारे जीवन में पेड़ों का महत्व

मनुष्य का जीवन भी पूरी तरह से पेड़ पौधों पर ही निर्भर है। इन पेड़ पौधों से ही खाने के लिए अनाज मिलता है और सांस लेने के लिए आक्सीजन मिलती है। बारिश का संतुलन भी इन्हीं पेड़ पौधों से बनता है। अतः पीने का पानी भी पेड़ पौधों के जरिए ही मनुष्य को मिल पाता है।

यदि पेड़ पौधों को काट दिया गया तो मनुष्य का जीवन पूरी तरह से संकट में आ जाएगा। बिना पेड़ पौधों के मनुष्य का जीवित रहना असंभव है। आज के समय में दिन-प्रतिदिन औद्योगिक विकास की वजह से प्रदूषण बढ़ता जा रहा थे।

इस प्रदूषण से निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड को पेड़-पौधों के द्वारा अवशोषित किया जाता है और प्रकाश संश्लेषण से शुद्ध ऑक्सीजन वातावरण में उत्सर्जित की जाती है। इससे वातावरण में प्रदूषण कम होता है। इसीलिए हमें औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास और हर जगह जितना हो सके उतने पेड़ पौधे लगाने चाहिए। ताकि हमारा वातावरण स्वस्थ रहें और मनुष्य के जीवन पर कोई आंच ना आए।

दैनिक जीवन में पेड़ पौधों का उपयोग

  • पेड़ पौधों का उपयोग हम रोजाना अपने जीवन में करते हैं। पेड़ पौधों से उत्पन्न फल और फूल का प्रयोग हम अक्षर करते रहते हैं। उसके पश्चात जब पेड़ पौधे सूख जाते हैं तो उनकी लकड़ी का प्रयोग फर्नीचर के रूप में किया जाता है।
  • टट्टी और खिड़कियां बनाने में पेड़-पौधों का मुख्य रूप से प्रयोग होता है। हवन जैसे शुभकामनाएं पीपली और आम की लकड़ियों का प्रयोग होता है।
  • नीम, आंवला, तुलसी इत्यादि पेड़ पौधों से कई प्रकार की औषधियां बनती है। कई पेड़ पौधे हैं, जिनका प्रयोग औषधि बनाने में किया जाता है।
  • रबड़ का निर्माण पेड़ पौधों से ही होता है। कागज का उत्पादन भी पेड़ पौधों से ही होता है, जिसका प्रयोग हम रोजाना करते हैं।

पेड़ों को काटने से क्या नुकसान होता है?

मनुष्य और हर पशु पक्षी के जीवन के लिए वृक्ष अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वृक्षों के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं हो सकता पेड़ों को काटने से कई प्रकार के नुकसान होते हैं, जिसकी जानकारी नीचे कुछ इस प्रकार से हैः

  • पेड़-पौधे जो 1 साल में 260 पाउंड ऑक्सीजन उत्पन्न कर के वातावरण में छोड़ते हैं और इस ऑक्सीजन से लाखों लोगों को सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है और कई लोगों को जिंदगी मिलती है। यदि पेड़ों को काट दिया गया तो वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाएगी और प्रदूषण बढ़ जाएगा।
  • पेड़ों को काटने से भूमि का तापमान बढ़ता है, जिससे वर्षा का चक्र प्रभावित होगा और धरती पर बारिश कम होगी।
  • पेड़ों को काटने से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ जाएगी, जिससे ओजोन परत में छेद होने शुरू हो जाएंगे, जिससे सूर्य की पराबैंगनी किरणें धरती पर सीधी पहुंच कर जीव जंतुओं को नष्ट कर देगी।

पेड़ों का बचाव ही भविष्य की पीढ़ी के लिए जीवन दान होगा। क्योंकि आज पेड़ों को कटने से नहीं बचाया गया तो भविष्य में प्रदूषण और पृथ्वी का तापमान इतना बढ़ जाएगा कि हर पशु-पक्षी और मनुष्य का जीवन खतरे में पड़ जाएगा।

पेड़ों के महत्त्व पर निबंध (1200 शब्द)

हमारे जीवन में वृक्षों का महत्व (Importance of Trees) बहुत ही ज्यादा है। इसकी वजह से ही हम अभी तक जिन्दा है। यदि हमारे पर्यावरण में पेड़ नहीं होंगे तो न ही पृथ्वी होगी और न ही हम। वृक्षों की पतियों और शाखाओं से ही पहले हमारे घर बनाये जाते थे और उनकी वजह से ही हम जीवित है।

विज्ञान की शुरूआत भी पेड़ों से ही हुई है। क्योंकि सबसे पहला पहिया भी लकड़ी का बनाया गया था और आज के समय में पहिये से पेड़ों को काटा जा रहा है। आज हम जितने सुख के साथ जीवन जी रहे हैं तो इसके पीछे पेड़ों का होना ही है। क्योंकि ये ही हमें पर्यावरण की विनाशकारी गैस कार्बन डाई ऑक्साइड को ग्रहण करके हमें जीने के लिए ऑक्सीजन देते है और कितनी विडम्बना की बात है कि आज के समय में हम पेड़ो को ही काट रहे हैं।

वृक्षों का वन्य जीवो में महत्व

यदि हम बात करें वन्य जीवों की तो उनके लिए तो सबकुछ पेड़ ही है। वन्यजीवों के लिए तो उनका घर पेड़ ही है। वह पेड़ों से अपना भोजन लेते है। गर्मियों में इतनी तेज और चिलचिलाती धूप में पेड़ों की ठंडी छाया में ही आराम करते हैं।

बहुत से जानवर अपना शिकार भी पेड़ों की मदद से करते हैं। पेड़ों की टहनियों पर पक्षी अपना घर बनाते है और अपने बच्चों को जन्म देते हैं। यदि हम पेड़ों को काट देंगे तो इनका तो पूरा जीवन ही समाप्त हो जायेगा और ये धीरे-धीरे ये लुप्त होना शुरू हो जायेंगे।

इसलिए हमें पेड़ों को नहीं काटना चाहिए और नये पेड़ों को लगाना चाहिए। जहां पर पेड़ अधिक होंगे, वहां पर पशु-पक्षी भी अधिक पाए जायेंगे।

Importance of Trees

पेड़ों का जीवन में महत्व

हमारे जीवन में Pedon ka Mahatva बहुत ही अधिक है। पेड़ों की सहायता से हमारा वातावरण पूरी तरह से शुद्ध रहता है। इसमें जो भी जहरीली गैसे आती है, वो पेड़ ले लेते हैं। पर्यावरण में यदि पेड़ों की कमी होगी तो पर्यावरण वायु प्रदुषण, जल प्रदुषण, ध्वनि प्रदुषण आदि जैसी समस्याओं से घीर जयेगा और कई सारी गम्भीर बीमारियां पैदा हो जाएगी।

पेड़ ही हमें जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं। पेड़ वातावरण में मौजूद बहुत ही हानिकारक गैस कार्बन डाई ऑक्साइड को ग्रहण कर लेते हैं और इसके बदले में हमारे लिए आवश्यक ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए हमारे जीने के लिए पेड़ों का महत्व बहुत अधिक है।

पेड़ों से ही बारिश होती है। बारिश होने हमारा पूरा पर्यावरण हराभरा हो जाता है और वर्षा से नदियों में पानी और भूमिगत जल में वृद्धि होती है। बारिश से हमें पीने के लिए मीठा पानी, खाने के लिए अनाज, जानवरों के लिए भोजन, हमारे लिए इंधन जैसी चीजें हमें मिलती हैं। यदि पेड़ ही नहीं होंगे तो न तो बारिश होगी और न ही हमें इन चीजों की पूर्ति होगी।

वृक्षों से हमें फल-फूल, लकड़ियां, ठंडी छाया और बहुत ही महत्वपूर्ण जड़ी-बूटियां मिलती है जो हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और पेड़ों से पृथ्वी की ओजोन परत बची हुई है। इससे पराबैंगनी किरणें सीधी पृथ्वी पर नहीं आती।

पेड़ों के कारण ही भूमि में कटान नहीं होता है और भूकंप भी कम आते है। यदि पेड़ होंगे तो रेगिस्तान भी नहीं बढेगा। पेड़ों के कारण ही पृथ्वी का वातावरण संतुलित बना हुआ है। इनके कारण पृथ्वी की सतह ठंडी है और तापमान में बढ़ोतरी नहीं होती है।

वृक्षों का महत्व

आज के समय में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को देखते हुए हमें Benefits of Trees जानना बहुत ही जरूरी है। Benefits of Trees सब लोगों को भी बताना और समझाना भी जरूरी है। हम Benefits of Trees in Points में जानेंगे:

  • हमें जीने के लिए शुद्ध वायु की आवश्यकता होती है और शुद्ध वायु हमें सिर्फ पेड़ों से ही मिल सकती है।
  • पेड़ हमें तेज और जलती धूप में ठण्डी छाया देते हैं और अपने फल-फूल, लकड़ियां बिना किसी मूल्य के देते हैं।
  • पृथ्वी पर वातावरण का सन्तुलन पेड़ों से ही बनता है और इनके कारण ही समय पर वातावरण में बदलाव भी होता है।
  • पेड़ों की पतियों और टहनियों से जमीन उपजाऊ होती है। इससे हमारी फसल अच्छी होती है और हमें अजान अधिक मात्रा में मिलता है।
  • वातावरण की जहरीली गैस कार्बन डाई ऑक्साइड को पेड़ ही ग्रहण करते हैं और हमें शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं।
  • जिस जगह पर पेड़ अधिक होंगे वहां पर प्रदुषण भी कम होगा।
  • पेड़ों से भूमि में कटाव नहीं होता है और पेड़ों से भूमि की अम्लता भी कम होती है।
  • पेड़ सभी को अपना सब कुछ देते है।
  • बारिश पेड़ों के कारण होती है, जिससे हमें पीने के लिए मीठा पानी और ठंडा वातावरण मिलता है।
  • पेड़ों से ही तेज जल प्रवाह कम होता है और बाढ़ भी कम आती है।

वृक्षों के रोचक तथ्य

  • एक पेड़ हर साल लगभग 260 पाउंड ऑक्सीजन उत्पन्न करता है।
  • बिल्डिंगों के पास पेड़ों को लगाने से बिल्डिंगें 30% ज्यादा ठंडी रहेगी।
  • एक पेड़ अपने पूरे जीवन में एक टन से भी अधिक कार्बन डाई ऑक्साइड को ग्रहण कर लेता है।
  • हर साल 5 अरब पेड़ लगाये जाते हैं जबकि 10 अरब पेड़ काट दिए जाते हैं।
  • एक पेड़ अपनी खुराक 10% मिट्टी से और 90% हवा से लेता है।
  • जैसे इंसानों को कैंसर होता है वैसे ही पेड़ों को भी कैंसर भी होता है, जब पेड़ों को कैंसर होता है तो वो कम ऑक्सीजन देने लग जाते हैं।

पेड़ हमें प्रकृति द्वारा दी गई बहुमूल्य संपति है। हमें इसका सही उपयोग करना चाहिए और इसे बचाना चाहिए। सभी को वृक्षों के महत्व (Importance of Trees) को समझना चाहिए। क्योंकि पेड़ ही प्रकृति के सच्चे रक्षक है। पृथ्वी पर पेड़ है तो हम भी है नहीं तो हमारा अस्तित्व भी नहीं होगा।

समाज में कुछ लालची लोगों के द्वारा पेड़ों की बहुत कटाई की जा रही हैं। यदि ऐसे ही चलता रहा तो कम समय में ही पानी की कमी, प्रदुषण, अनाज की कमी, शुद्ध हवा जैसे समस्याओं का हमें सामना करना पड़ेगा। इसलिए हमें सभी लोगों और युवाओं को ‘पेड़ बचाओ’ के प्रति जागरूक करना होगा और नये पेड़ लगाने होंगे।

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल “वृक्ष का महत्व पर निबंध (Essay on Importance of Trees in Hindi)” पसंद आया होगा। इसे आगे शेयर करके लोगों को ‘Ped Bachao’ के प्रति जागरूक करने में अपनी भूमिका जरूर निभाएं।

जल का महत्त्व पर निबंध

पर्यावरण संरक्षण पर निबंध

जल संरक्षण पर निबंध

पेड़ बचाओ पर निबंध

वन महोत्सव पर निबंध

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Comments (4).

Thank you sir. it helped me to complete my homework

IT HELPED ME TO COMPLETE MY HOMEWORK

IT HELPED MY SISTER IN SPEECH THANKYOU

It was so helping for me

Leave a Comment जवाब रद्द करें

हिंदी कोना

10 Lines on Importance of Trees in Hindi । पेड़ों के महत्व पर 10 लाइन निबंध

10 Lines on Importance of Trees in Hindi

पेड़ हमारी पृथ्वी के सभी जीवो के लिए बहुत आवश्यक है। पेड़ हमें जीवन रूप वायु देता है। पेड़ो की सहायता से ही हम सभी प्रदुषण रुपी राक्षस से लड़ने में सक्षम है। Importance of Trees Essay in Hindi अक्सर विद्यालयों में निबंध के रूप में आता है। इसलिए आज हम “ पेड़ों के महत्व पर 10 लाइन निबंध ” लेकर आपके समक्ष आये है। इस आर्टिकल में आप “ 10 Lines on Importance of Trees in Hindi ” में पढ़ेंगे।

10 Lines on Importance of Trees in Hindi

  • पेड़ प्रकृति का बहुत बड़ा वरदान है।
  • पेड़ से हमें फल, फूल, लकड़ी और प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है।
  • पेड़ भूमि के तापमान को नियंत्रित करने में सहायक है।
  • पेड़ हानिकारक कार्बनडाई ऑक्ससाइड को अवशोषित करते है और ऑक्सीजन देते है।
  • ऑक्सीजन के बिना पृथ्वी पे कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह सकता है।
  • पेड़ पर्यावरण के चक्र को बनाये रखते है और वर्षा करने में सहायक होते है।
  • बहुत से ऐसे पेड़ है जिनके द्वारा हमें ढेर सारी औषधिया मिलती है।
  • पेड़ पर पक्षी अपना घोसला बनाकर रहते है।
  • पेड़ गर्मी में लोगो को छाया प्रदान करते है।
  • भारत की सनातन संस्कृति में पीपल बरगद आदि पेड़ो के लाभ के कारण पूजनीय बताया गया है।

Also Read :-

10 Lines On Trees In Hindi 10 Lines On Earth In Hindi 10 Lines On River In Hindi 10 Lines On Swachata In Hindi 10 Lines On Importance Of Water In Hindi 10 Lines On Save Environment In Hindi 10 Lines On Save Electricity In Hindi 10 Lines On Air Pollution In Hindi 10 Lines On Save Water In Hindi 10 Lines On Pollution In Hindi

हमें आशा है आप सभी को Importance of Trees in hindi पर छोटा सा लेख पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में 10 lines about Importance of Trees in hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

HindiKiDuniyacom

वृक्षारोपण के महत्व पर निबंध (Importance of Tree Plantation Essay in Hindi)

वृक्षारोपण के महत्व पर समय-समय पर जोर दिया गया है। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण की प्रक्रिया महत्वपूर्ण क्यों है इसके कई कारण हैं। आपकी परीक्षा में इस विषय के साथ आपकी मदद करने के लिए विभिन्न लंबाई के वृक्षारोपण के महत्व पर निबंध यहाँ उपलब्ध कराए गए हैं। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी वृक्षारोपण के महत्व पर निबंध को चुन सकते हैं:

वृक्षारोपण के महत्व पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on Importance of Tree Plantation in Hindi, Vriksharopan ka Mahatva par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (300 शब्द) – पेड़ जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं.

वृक्षारोपण महत्वपूर्ण क्यों है इसके पीछे कई कारण हैं। मुख्य कारणों में से एक कारण यह है कि वृक्ष जीवन-प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है।

पेड़ जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं

एक प्रसिद्ध कहावत इस प्रकार है, “कल्पना कीजिए कि अगर पेड़ वाईफाई सिग्नल देते तो हम कितने सारे पेड़ लगाते, शायद हम ग्रह को बचाते। बहुत दुख की बात है कि वे केवल ऑक्सीजन का सृजन करते हैं”। कितना दुखद है कि हम प्रौद्योगिकी के इतने आदी हो गए हैं कि हम अपने पर्यावरण पर होने वाले हानिकारक प्रभावों की अनदेखी करते हैं। न केवल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल प्रकृति को नष्ट कर रहा है बल्कि यह हमें उससे अलग भी कर रहा है।

अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन देने और कार्बन डाइऑक्साइड को लेने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे।

प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। उदाहरण के लिए पेड़ों से घिरे क्षेत्र, गांव और जंगल शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये कम प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्र हैं। दूसरी ओर शहरी आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में खराब प्रदूषण और कम पेड़ों की संख्या के कारण ख़राब गुणवत्ता की वायु है।

वृक्षारोपण का महत्व इतना स्पष्ट है तब भी कुछ ही मुट्ठी भर लोग हैं जो वास्तव में इस गतिविधि में शामिल होने का प्रण लेते हैं। बाकी अपने जीवन में इतने तल्लीन हो चुके हैं कि वे यह नहीं समझते कि बिना पर्याप्त पेड़ों के हम लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे। यह सही समय है जब हमें वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना चाहिए और उसकी ओर अपना योगदान देना चाहिए।

निबंध 2 (400 शब्द) – वृक्षारोपण का महत्व

पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं।

वृक्षारोपण में शामिल गैर-सरकारी संगठन

उद्योगपति और मंत्री पैसों के लालच में अंधे हो चुके हैं। वे चाहते हैं कि वे अपने व्यवसाय का विस्तार करें और पैसा कमाएं। वे पेड़ों को काटने, धरती पर वनों को खत्म करने और प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने के बारे में नहीं सोचते। दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो पर्यावरण के बारे में ध्यान रखते हैं और नि: स्वार्थ भाव से अपनी स्थिति को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं। वे पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए पेड़ों का रोपण, जल निकायों और अन्य गतिविधियों की सफाई में शामिल हैं। ऐसे लोगों के संयुक्त प्रयासों से दुनिया भर में कई गैर-लाभकारी संगठन बनाए गए हैं। इनमें से कुछ में ग्रीन यात्रा, ग्रो ट्री, संकल्प तरु, ग्रीन लाइफ, से ट्रीज, सेव ग्रीन, कुदम्बन, बीइंग ग्रीन और गो सकथी शामिल हैं।

पर्यावरण विभाग समय-समय पर इन एनजीओ को अपना समर्थन प्रदान करता है। वृक्षारोपण की प्रक्रिया में शामिल होने और अन्य ऐसी गतिविधियां करने के अलावा कई गैर-सरकारी संगठन भी सड़क के किनारे नाटक प्रदर्शन और अपने सोशल पेजों को अपडेट करने और स्कूलों और कॉलेजों में इस वजह के बारे में बताने के लिए इस कारण को फैलाने के लिए बढ़ावा देते हैं।

स्कूल स्तर पर वृक्षारोपण का महत्व संवेदनशील होना चाहिए

छात्रों को वृक्षारोपण के महत्व और उनके पर्यावरण विज्ञान वर्ग में पर्यावरण को साफ रखने के बारे में संक्षिप्त ज्ञान दिया जाता है। वे अपनी परीक्षा के लिए सबक सीखते हैं और इसके बारे में बाद में भूल जाते हैं। यह ऐसे नहीं होना चाहिए। बढ़ते पेड़ों और पौधों के महत्व के बारे में उन्हें संवेदनशील बनाने के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए। इन सत्रों में शिक्षकों को वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देना चाहिए और छात्रों को समझना चाहिए कि वे अच्छे के लिए पर्यावरण को बदलने में कैसे मदद कर सकते हैं।

स्कूलों और कॉलेजों के लिए कुछ गैर-सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करना और छात्रों से स्वच्छता अभियान के लिए और साथ ही वृक्षारोपण के लिए प्रत्येक महीने मिलना एक अच्छा विचार है। सैद्धांतिक ज्ञान की तुलना में व्यावहारिक अनुभव हमेशा अधिक प्रभावशाली होता है। इससे इस क्षेत्र में उनकी रुचि उत्पन्न होगी और वे इस दिशा में प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

इसके अलावा यदि देश में हर स्कूल और कॉलेज का प्रत्येक छात्र हर महीने वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लेता है तो हम कई पेड़ों को लगाने में सफल होंगे।

हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और हमें ऐसा करने के लिए आसपास के लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए। इस दिशा में कुशलता से काम करने के लिए काम करने वाले निकट गैर-सरकारी संगठन में शामिल होना सबसे अच्छा है।

निबंध 3 (500 शब्द) – वृक्षारोपण, अर्थव्यवस्था और जीवन

वृक्षारोपण मानव जाति को कई लाभ प्रदान करता है और हम सभी इस बारे में अच्छी तरह जानते हैं। हम यह भी जानते हैं कि हम में से प्रत्येक के द्वारा किए गए छोटे-छोटे प्रयास पृथ्वी पर समग्र पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा अंतर उत्पन्न कर सकते हैं।

अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने में वृक्षारोपण मदद करता है

हम विभिन्न वस्तुओं के उत्पादन के लिए पेड़ों पर निर्भर हैं। पेड़ लकड़ी, रबड़ आदि जैसा कच्चा माल प्रदान करते हैं जो कि फर्नीचर, बर्तन, कागज़, सजावटी वस्तुओं और पता नहीं किस किस में बदल जाता है। इसका उपयोग घरों के निर्माण में भी किया जाता है। पेड़ फल प्रदान करते हैं जिन्हें संसाधित कर जैम, जेली, जूस, सॉस आदि के उत्पादन में इस्तेमाल किया जाता है। पेड़ों से निकाले जाने वाले कच्चे माल के साथ उत्पादित कई वस्तुएं अन्य देशों में निर्यात की जाती हैं ताकि देश के व्यवसायों और देश की संपूर्ण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सके। इसलिए जितना अधिक से अधिक हम पेड़ों को लगायेंगे उतना ही अधिक हम इस तरह के सामानों का उत्पादन कर सकेंगे।

पेड़ पक्षी और जंगली जीवन के लिए एक वरदान है

पेड़ पक्षियों के साथ-साथ कई जानवरों के लिए भी एक आवास के रूप में सहायता करते हैं। पेड़ पर रहने वाले कुछ जानवरों में ट्री कंगारू, ट्री फ्रॉग, स्पाइडर मंकी, उड़नेवाला लामूर, ग्रीन ट्री पाइथन और कोआला शामिल हैं। वे पेड़ों के नजदीक और आसपास रहते हैं और उनसे भोजन प्राप्त करते हैं। इनमें से कुछ पेड़ों के फलों का सेवन करते हैं जो उन पर लगे होते हैं जबकि दूसरे जानवरों को उन पर लगी हरी पत्तियां अच्छी लगती हैं। इसके अलावा वन जंगली जानवरों के लिए एक प्राकृतिक आवास भी है। यह वह जगह है जहां वे रहते हैं। वनों की कटाई ने पक्षियों और जानवरों की विभिन्न प्रजातियों को विलुप्त होने की ओर अग्रसर किया है। कई अन्य प्रजातियाँ विलुप्त होने की कगार पर हैं। जानवरों और पक्षियों के लिए यह स्वाभाविक है कि अगर हम उनके भोजन के स्रोतों को छीन लेते हैं और उनके निवास स्थान को बर्बाद कर देते हैं तो उनके विलुप्त होने का खतरा बढ़ जाता है।

वृक्षारोपण उन्हें जीवित रहने और शांति से रहने में मदद कर सकता है। पर्यावरण में जैव विविधता को बनाए रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है। पर्यावरण में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता अत्यंत आवश्यक है।

वृक्षारोपण बनाम वनों की कटाई

हालांकि वनों की कटाई रोकना और पेड़ों को बचाना लकड़ी, रबर और पेड़ों से बने विभिन्न उत्पादों की बढ़ती मांग की वजह से इसे कुछ हद तक सीमित किया जा सकता है। हम इसे पूरी तरह से नहीं बचा सकते। माल की उच्च मांग के अलावा शहरीकरण की आवश्यकता भी बढ़ गई है। यहां अधिक से अधिक लोगों को समायोजित करने के लिए शहरों में आवासीय क्षेत्रों का निर्माण करने के लिए वन काटे जा रहे हैं। उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि का भी उपयोग किया जा रहा है। बढ़ती हुई प्रौद्योगिकी के इस युग में यह समय की आवश्यकता बन गई है। हालांकि हम इन सब से बच नहीं सकते हैं लेकिन हम वृक्षारोपण के माध्यम से नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। यह केवल सरकार की ही ज़िम्मेदारी नहीं है कि वह शहर को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़ लगाए। हमें भी इस ओर काम करना चाहिए।

हम सभी जानते हैं कि हमारे अस्तित्व और कल्याण के लिए पेड़ और पौधे कितने महत्वपूर्ण हैं लेकिन हम में से कितने लोग नियमित रूप से पेड़ लगाते हैं? यदि आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो यह समय है जब आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए जो कुछ भी प्रयास कर सके उन्हें करना चाहिए।

Essay on Importance of Tree Plantation

निबंध 4 (600 शब्द) – वृक्षारोपण का उद्देश्य

वृक्षारोपण मूल रूप से पौधों को पेड़ का रूप देने की प्रक्रिया है और इसीलिए उनका अलग-अलग स्थानों पर रोपण किया जाता है। वृक्षारोपण के पीछे का कारण ज्यादातर वनों को बढ़ावा देना, भूनिर्माण और भूमि सुधार है। वृक्षारोपण के इन उद्देश्यों में से प्रत्येक अपने स्वयं के अनूठे कारण के लिए महत्वपूर्ण है।

वनों को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण का महत्व

वृक्षारोपण के सबसे सामान्य उद्देश्यों में से एक वनों को बढ़ावा देना है। पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। हमारे ग्रह का एक प्रमुख हिस्सा जंगलों के साथ ढंका गया है। हालांकि औद्योगिक युग की शुरुआत के बाद से वन तीव्र गति से काटे जा रहे हैं। हालांकि वृक्ष स्वाभाविक रूप से विकसित होते हैं लेकिन वनों की कटाई की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हमें अपनी ओर से अपना योगदान देना जरूरी है। वृक्षारोपण इस प्रयोजन के लिए किया जाता है। वृक्षारोपण की मदद से वन तेजी से उगाए जा सकते हैं।

भूदृश्य के लिए वृक्षारोपण का महत्व

वृक्षारोपण बागवानी के उद्देश्य के लिए भी किया जाता है। आजकल शहरी क्षेत्र ज्यादातर पेड़ों और पौधों से रहित होते हैं। इन जगहों का भूनिर्माण इन जगहों को रहने लायक बनाने के साथ-साथ उन्हें एक अच्छा कारक बनाने के लिए किया जाता है। वृक्षारोपण परिवेश को सुशोभित करने का सर्वोत्तम और आसान तरीका है। ये अक्सर सड़क के किनारे, सोसाइटीयों में, पार्कों के साथ-साथ भूनिर्माण के प्रयोजन के लिए शहर में अन्य स्थानों पर लगाए जाते हैं। इससे न केवल जगह सुंदर दिखती है बल्कि गर्मी को कम करने में भी मदद करती है और तथा कई अन्य लाभ भी प्रदान करती है।

गैर-लाभकारी संगठन स्वयंसेवी का योगदान

वृक्षारोपण हरियाली को फैलाने के सबसे आसान और तेज़ तरीके से एक है। दुनिया भर के लोगों ने समय-समय पर पर्यावरण की ओर योगदान करने के लिए स्वयंसेवा की है। उनमें से कई ने संयुक्त प्रयासों के साथ गैर-लाभकारी संस्थाएं स्थापित की हैं और पृथ्वी को रहने के लिए बेहतर जगह बनाने के लिए काम किया है। इन संगठनों ने न केवल वृक्षारोपण गतिविधियों बल्कि अन्य कार्यवाही से भी हरियाली को फैलाने के लिए अन्य लोगों को इस उद्देश्य के लिए काम करने हेतु प्रेरित किया है। वे वृक्षारोपण के महत्त्व को समझाने के लिए स्कीट्स का आयोजन करते हैं और अपने पड़ोसियों, दोस्तों और सहकर्मियों के बीच प्रचार करते हैं। सोशल मीडिया और इंटरनेट के आगमन से वृक्षारोपण के महत्व के बारे में ज्ञान फैलाना और लोगों को इस ओर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना आसान हो गया है।

वृक्षारोपण के लिए आवश्यक सरकारी सहायता

जहाँ गैर-सरकारी संगठन पर्यावरण को साफ़-सुथरा और हरा-भरा बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं वही उनसे कही-कही गलती भी हो रही हैं। इस अभियान हेतु काम करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए प्रचार व्यापक पैमाने पर किया जाना चाहिए। चूंकि ये सभी गैर-लाभकारी संगठन हैं इसलिए उनके पास ऐसा करने के लिए पर्याप्त धन नहीं है। सरकार को उनके उद्देश्यों को सहारा देने के लिए पूरी तरह से उनका समर्थन करना चाहिए। आखिरकार ये संगठन बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए काम कर रहे हैं। सरकार द्वारा प्रदान की गई वित्तीय सहायता के साथ ये संगठन बड़ी परियोजनाओं को बढ़ावा दे सकते हैं और टेलीविजन, समाचार पत्रों और सड़क के किनारें लगे बड़े होर्डिंग विज्ञापनों में अन्य लोगों को प्रोत्साहित कर सकते हैं।

लोगों को इस बारे में संवेदनशील होना चाहिए ताकि वे बड़ी संख्या में भाग लें सके। इस दिशा में एक बड़ा परिवर्तन केवल तभी संभव है जब हम में से हर एक पेड़ को लगाने की जिम्मेदारी लेता है। यहां तक ​​कि अगर हमारे पास गैर-सरकारी संगठन में शामिल होने और नियमित रूप से इस उद्देश्य के लिए काम करने का समय नहीं है तो भी हम अपने आस-पास के क्षेत्रों में पेड़ लगाकर अपना छोटा सा योगदान दे सकते हैं।

यह सही समय है जब लोगों को वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना चाहिए और इसके लिए योगदान करना चाहिए। सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए।

FAQs: Frequently Asked Questions on Importance of Tree Plantation (वृक्षारोपण के महत्व पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

उत्तर- विश्व में 1.5 लाख प्रकार के वृक्ष पाए जाते है।

उत्तर- भारत की कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 25 प्रतिशत वन है।

उत्तर- मध्य प्रदेश

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 Lines on Importance of Trees in Hindi | पेड़ों के महत्व पर 10 लाइन निबंध

In this article, we are providing 10 Lines on Importance of Trees in Hindi & English. In these few / some lines on Importance of Trees, you get to know full information about Importance of Trees in Hindi. हिंदी में पेड़ का महत्व पर 10 लाइनें, 10 Lines Essay on Importance of Trees in Hindi for classes 2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12. Checkout article on 10 Lines on Save Trees in Hindi

10 Lines on Importance of Trees in Hindi

10 Lines on Importance of Trees in Hindi

( Set 1 ) Ten Sentences about Tree in Hindi | पेड़ों के महत्व पर 10 लाइन निबंध

1. पेड़ जीवनदाता होते है क्योंकि वह जीवन उपयोगी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।

2. पेड़ मनुष्य द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाई ऑक्साईड ग्रहण करते हैं वरना उसकी अधिक मात्रा से वातावरण दुषित होगा।

3. पेड़ बहुत से उद्योगों के लिए कच्चा माल भी प्रदान करते हैं।

4. पेड़ वातावरण को शुद्ध करने का कार्य करते है।

5. पेड़ मनुष्य और पशुओं के भोजन का भी आधार हैं।

6. पेड़ मिट्टी को मजबूती के पकड़ कर रखते है जिस कारण बाढ़ के समय मिट्टी को बहने से रोका जा सके।

7. पेड़ राह चलते लोगों को छाया प्रदान करते हैं।

8. पेड़ो का प्राचीन महत्व भी है। बहुत से पेड़ों की पूजा भी की जाती है।

9. पेड़ पौधे पशु पक्षियों के रहने का स्थान भी है।

10. पेड़ लोगों की जीविका का भी साधन है और इंधन का भी प्रमुख साधन है।

( Set -2 ) 10 Lines on Importance of Trees in Hindi | पेड़ों के महत्व पर 10 लाइन

1. पेड़ हमे बहुत कुछ देता है लेकिन बदले में हमसे कुछ भी नहीं लेता है।

2. पेड़ के बिना हमारी पृथ्वी ठीक वैसी ही है, जैसे पानी बीना प्यासा इंसान।

3. पेड़ के बीना इस धरती पर जीवन का कोई स्रोत भी नहीं बच सकता है।

4. पेड़ों से ही हमें सांस लेने के लिए साफ हवा और जीने के लिए ऑक्सिजन मिलता है।

5. पेड़ हमें खाने के लिए फल, और बीमारी ठीक करने के लिए कई प्रकार की दवाइया भी देता है।

6. पेड़ हमें कड़कड़ाती धूप में ठण्डी छाया देता हैं।

7. हर साल लगभग 10 अरब पेड़ काट दिए जाते हैं, जिसकी वजह से हमारी धरती पर गहरा असर पड़ता है।

8. पेड़ों की वजह से बारिश होती है और बारिश की वजह से ही इस धरती पर जीवन है।

9. प्रदूषण और अस्थमा जैसी बीमारी का कारण पेड़ो की संख्या में लगातार कमी ही हैं।

10. आगर धरती पर पेड़ नही रहेंगे, तो हम भी नहीं रहेंगे इसलिए हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चहिए।

( Set -3 ) 10 Lines About Importance of Trees in Hindi | पेड़ों के महत्व पर 10 वाक्य

1. पेड़-पौधे धरती पर स्वच्छ वातावरण का निर्माण करते हैं।

2. प्रदूषण को कम करने के लिए पेड़ों का बहुत बड़ा योगदान है।

3. पेड़ पौधे खुद कार्बन डाइऑक्साइड लेकर हमें जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन देते हैं।

4. भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार पेड़ों का प्राचीन महत्व है। अनेकों पेड़ों की पूजा भी की जाती है।

5. पेड़ो से कई प्रकार की दवाइयां बनाई जाती है, साथ ही खानें के लिए हमें फल भी देते हैं।

6. वृक्ष पृथ्वी के दो सबसे बड़े समस्याओं का समाधान कर सकते है, जिसमें पहला जलवायु है और दूसरा सबसे बड़ा वैश्विक तापमान।

7. यदि पृथ्वी पर पेड़ नहीं रहेंगे तो हम इंसानों, जानवरों और पशुओं का अस्तित्व भी नहीं रहेगा।

8. पेड़ प्रकृति में संतुलन बनाकर वर्षा प्रदान करने में सहायता करते हैं।

9. पेड़ होने की वजह से वातावरण हमेशा शुद्ध और अनुकूलित रहता है|

10. वृक्ष ही पृथ्वी की अनमोल संपदा है, इसलिए पेड़ों की रक्षा करना अत्यंत जरूरी है।

10 lines on Importance of Trees in English

1. Trees are life-giving because they provide useful oxygen.

2. Trees eat carbon dioxide emitted by humans, otherwise, the environment will be contaminated by its excessive amount.

3. Trees also provide the raw material for many industries.

4. Trees work to purify the atmosphere.

5. Trees are also the basis of human and animal food.

6. Trees keep the soil strong, which can prevent the soil from flowing during a flood.

7. The trees provide shade to people walking along the way.

8. The tree also has ancient importance. Many trees are also worshipped.

9. Trees are also the habitat of animal birds.

10. Trees are also the means of livelihood for people and also the main means of fuel.

# ped ka mahatva par 10 line # Importance tree 10 lines on trees in Hindi

जरूर पढ़े-

Essay on National Tree of India in Hindi

Save Trees Essay in Hindi

Vriksharopan Par Nibandh

Slogans on Save Trees in Hindi

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों 10 lines on Importance of Trees in Hindi (article) आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

2 thoughts on “10 Lines on Importance of Trees in Hindi | पेड़ों के महत्व पर 10 लाइन निबंध”

' src=

Super…. Very nice ?……

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख्याल रखे.com

पाठकों के पसंदीदा लेख

  • काम के बोझ से तंग आकर ये बड़ी गलती करते है कुछ लोग
  • रक्षाबंधन शायरी एवं स्टेटस - Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi
  • शिक्षक दिवस पर भाषण – Easy Speech On Teachers Day In Hindi
  • डॉटर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं शायरी - Happy Daughters Day Wishes In Hindi

importance of trees essay in hindi for class 4

पेड़ पर 10 वाक्य – 10 Lines on Trees Essay In Hindi

पेड़ पर 10 लाइने | 10 lines on trees in hindi | पेड़-पौधों के महत्व पर 10 लाइन का निबंध..

10 Lines on Trees In Hindi - Essay

10 Lines on Trees Essay In Hindi – वृक्ष हमारे पर्यावरण में मौजूद प्रकृति के सबसे विशिष्ट घटक हैं। इसकी छाया, शीतलता, हरियाली हर व्यक्ति को परम आनन्द की अनुभूति कराती है। और तो और ये अपने फल, फूल, पत्ती, लकड़ी, छाया, प्राणवायु जैसे अनगिनत अनुदानों से समस्त प्राणिजगत को नित्यप्रति कृतकृत्य करते रहते हैं।

दूसरे शब्दों में कहें तो वृक्षों का कुछ अपने लिए नहीं होता। वह सिर्फ और सिर्फ दूसरे के लिए जीता है। इसके फूल, पत्ते, टहनियाँ, फल, बीज, तने, जड़, छाया, शीतलता, हरियाली और सुन्दरता सभी अन्य प्राणियों के ही काम आते हैं। सच तो ये है कि इनके बिना हम प्राणी जीवन के सौन्दर्य, समृद्धि, संभावना एवं भव्यता की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। लेकिन आज सबसे बड़ा सवाल ये है कि हम पेड़ों के महत्त्व को भूलते चले जा रहे हैं।

लिहाजा आज वृक्षों की महत्ता से परिचय कराने हेतु ही हमने, यहाँ पेड़-पौधों पर दस लाइन निबंध तैयार किया है जो छात्रों के लिए… विशेषरूप से कक्षा 2, 3 4 और 5 के बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है। कक्षा 3 तक के बच्चों में छोटे – छोटे वाक्यों को लिखने की क्षमता आ जाती है। उनकी इसी क्षमता को अधिक पुष्ट और प्रभावशाली बनाने हेतु अधिकांशत: उन्हें पेड़-पौधों के महत्व पर निबंध लेखन का अभ्यास कराया जाता है। इन निबंधों को पढ़िए ताकि आप इस विषय को बेहतर समझ सकें।

10 lines on Importance of Trees Essay In Hindi for Class 2 & 3

1- पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार (गहना) हैं।

2- ये हमारे जीवन के लिए भी बहुत उपयोगी हैं।

3- पेड़-पौधे से हमें ताजी हवा, फल-फूल और ईंधन प्राप्त होता है।

4- इनसे हमें गर्मी में छाया मिलती है।

5- पेड़-पौधे दूषित वायु को सोखते हैं और शुद्ध ऑक्सीजन हमें देते हैं।

6- इसी के कारण हम लोग स्वच्छ वायु में सांस ले पा रहे हैं।

7- ये हमारे पर्यावरण को प्रदूषण से भी बचाते हैं।

8- वृक्षों से कई प्रकार की उपयोगी औषधि भी प्राप्त होती है।

9- पेड़-पौधे बाढ़ों और भूमि के कटाव को रोकते हैं।

10- वास्तव में पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं।

10 lines on Importance of Trees Essay In Hindi for Class 4 & 5

1- हमारे आस-पास पेड़ों के झुण्ड के रूप में दृष्टिगोचर होने वाले वृक्ष वास्तव में प्रकृति की एक अद्भुत रचना है।

2- ये पेड़-पौधे जहां एक ओर हमारी धरती माँ को हरा-भरा रखते हैं वहीं दूसरी ओर ये हमारे वातावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाते हैं।

3- ये पेड़ दूषित व जहरीली कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य गैसों को अवशोषित करके मानव सहित सभी जीवित प्राणियों को स्वच्छ ऑक्सीजन प्रदान करते है।

4- इस सृष्टि के सभी तरह के जीव पूर्णत: इसपे ही निर्भर रहते हैं। विशेष रूप से व्यक्ति के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की राह पेड़ों के द्वारा ही प्रशस्त होती है।

5- ये पेड़-पौधें कई महत्वपूर्ण चीज़ों के स्रोत भी हैं, जिसे मनुष्य अपनी दैनिक जीवन में उपयोग करते है। जैसे फल-फूल, विभिन्न प्रकार की औषधियाँ, लकड़ी, बांस, रंग, तेल, बीज़ इत्यादि।

6- इसके अलावा पेड़-पौधे तापमान को नियंत्रित रखते हैं। वर्षा को आकृष्ट करते हैं। भूमि को नम रखते हैं। कुल मिलाकर पेड़-पौधें पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बनाए रखते हैं।

7- उपरोक्त के अतिरिक्त भी पेड़-पौधों में असंख्य ऐसे गुण विद्यमान रहते हैं जिनके बारे में मानव को अधिक जानकारी न होने के उपरान्त भी वह उनका लाभ लेता है तथा सुख भोगता है। अगर मानव का जन्म किसी ऐसे स्थान पर होता, जहां पेड़-पौधें न होकर केवल जल होता अथवा रेत-मिट्टी, पहाड़ होता तो वह जीवित ही नहीं बच पाता। इस दृष्टि से पेड़ और पौधें हमारे जीवन रक्षक भी हैं और पालनहार भी हैं।

8- प्राचीनकाल में जब मानव क्रमिक विकास की प्रक्रिया में था, तब उसके जीवित रहने का आधार मुख्यतः विभिन्न वृक्ष ही थे। वृक्षों के फल खाने के काम आते थे तथा इनकी जड़, छाल, मूल आदि रोगों से दूर रखने में प्रयुक्त की जाती थी।

9- परन्तु वर्तमान समय में इनका अस्तित्व खतरे में पड़ता नज़र आ रहा है, इनका अंधाधुन शोषण हमारे लिए खतरनाक बनता जा रहा है। अगर हम मनुष्य समय रहते नही चेते तो यह समस्या गंभीर रूप ले लेगी और पूर्ण मानवजाति ख़तरे में पड़ जाएगी। जल-वायु परिवर्तन व पेड़ की कटान के कारण धरती के तापमान में वृद्धि जैसी कई अन्य समस्याएँ उत्पन्न हो रही है।

10- अत: इस दिशा में सभी लोगों को अहम भूमिका निभानी चाहिए। विशेष रूप से हम छात्रों को वृक्षों की सेवा करनी चाहिए। प्रतिवर्ष वृक्ष लगाना चाहिए और उनकी देखभाल कर धरती को फिर से हरा-भरा बनाने में सहयोग देना चाहिए।

स्वच्छता और स्वास्थ्य पर निबंध

स्वच्छता पर महापुरुषों के सुविचार

वृक्षों के महत्व पर विस्तृत निबंध 

 वनों के महत्व पर निबंध

दोस्तों ! उम्मीद है उपर्युक्त ”पेड़ का महत्व पर निबंध” (10 Lines on Importance of Trees Essay In Hindi)  छोटे और बड़े सभी लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। गर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसमें निरंतरता बनाये रखने में आप का सहयोग एवं उत्साहवर्धन अत्यंत आवश्यक है। आशा है कि आप हमारे इस प्रयास में सहयोगी होंगे साथ ही अपनी प्रतिक्रियाओं और सुझाओं से हमें अवगत अवश्य करायेंगे ताकि आपके बहुमूल्य सुझाओं के आधार पर इस निबंध को और अधिक सारगर्भित और उपयोगी बनाया जा सके।

और गर आपको इस कहानी या लेख में कोई त्रुटी नजर आयी हो या इससे संबंधित कोई सुझाव हो तो वो भी आमंत्रित हैं। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page  के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

' src=

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पेड़ के बारे में पाँच वाक्य – 10 Lines About Tree in Hindi | पेड़ों का महत्व 10 लाइन

बच्चों को स्कूल में पेड़ पर वाक्य, lines about tree in Hindi, write short essay on tree in Hindi जैसे सवाल पूछे जाते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको पेड़ के बारे में कुछ वाक्य देने वाले हैं। इन लाइनों का उपयोग आप पेड़ के बारे में पांच वाक्य या पेड़ पर 10 लाइन की निबंध लिखने के लिए कर सकते हैं।

पेड़ के बारे में पाँच वाक्य [निबंध] – Short Essay on Tree in Hindi

1. पेड़ हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं।

2. पेड़ हमें तेज धुप से बचाते हैं और छाया देते हैं।

3. पेड़ से हमें फल-फूल, लकड़ियाँ, औषधियां आदि प्राप्त होता है।

4. पेड़ हमें ऑक्सीजन देता है और कार्बनडाइऑक्साइड को ग्रहण करता है।

5. वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं इसलिए इन्हें नही काटना चाहिए।

पेड़ के बारे में 10 लाइन हिंदी में Class 2, 3, 4, 5, 6 – 10 Lines About Tree in Hindi

  • पेड़ हमारे प्रकृति के संतुलन को बनाये रखता है।
  • पेड़ से हमें लकड़ी मिलती है जिससे हम खिड़की-दरवाजे, फर्नीचर आदि बनाते हैं।
  • वृक्षों से मिलने वाली लकड़ी का उपयोग इंधन के रूप में भी किया जाता है।
  • पेड़-पौधे पक्षियों के लिए वरदान हैं, पक्षी इनकी डालियों पर अपना घोसला बनाकर रहते हैं।
  • जंगल में वृक्षों की वजह से कई प्रकार के जानवर जीवित रह पाते हैं।
  • वृक्षों से अलग-अलग प्रकार के फल मिलते हैं जिनका अलग-लग तरीके से हम उपयोग करते हैं।
  • पेड़-पौधे हवा को साफ़ करने और वातावरण को शुद्ध करते हैं।
  • कई प्रकार के वृक्षों के फल, फूल, छाल, पत्तियां, जड़ आदि औषधि के रूप में काम आते हैं।
  • वृक्ष को हिन्दू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है। इनसे मिलने वाले फल- फूलों को भगवान को चढ़ाया जाता है।
  • पीपल जैसे वृक्षों की पूजा भी की जाती है।

पेड़ों का महत्व और 10 फायदे

  • पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करते हैं जिससे वातावरण शुद्ध होता है।
  • पेड़ की वजह से ही जमीन का जलस्तर संतुलित रहता है और हमें पीने के लिए पानी मिल पाता है।
  • पेड़ पौधों से हमें जड़ी बूटियां और औषधियां मिलती हैं जो कि कई सारी बीमारियों में हमें ठीक करने के काम आते हैं।
  • धरती पर वर्षा कराने के लिए भी पेड़ पौधों का अहम योगदान होता है।
  • पक्षियों के घोंसला बनाकर रहने के लिए भी पेड़ पौधे उचित स्थान हैं।
  • पेड़ों की वजह से हमें अलग-अलग प्रकार के स्वादिष्ट फल खाने को मिलते हैं।
  • पेड़ हमारे धरती के तापमान को ठंडा रखते हैं।
  • पेड़ों से हमें लकड़ियां मिलती हैं और लकड़ियों का उपयोग हम इंजन और फर्नीचर बनाने के लिए करते हैं।
  • पेड़ का महत्व हमारे जीवन में बहुत ही अधिक है इसके बिना जीवन लगभग असंभव है।
  • पेड़ अपने पूरे जीवन काल में हमें कुछ ना कुछ देते रहते हैं इसलिए हमें पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने चाहिए।

पेड़ों का महत्व बताइए

पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं, धुप से बचाते हैं, फल-फूल, औषधियां और लकड़ी देते हैं, धरती के जलस्तर को संतुलित रखते हैं, तापमान को ठंडा रखते हैं इस प्रकार पेड़ हमारे जीवन में बहुत ही मत्वपूर्ण है।

  • वृक्षारोपण पर निबंध
  • 70 पेड़ों के नाम हिंदी अंग्रेजी में
  • 20 औषधि देने वाले पेड़ों के नाम और उनके लाभ
  • 20+ फल देने वाले पेड़ के नाम – फलदार वृक्षों के नाम
  • आम पेड़ के बारे में 10 लाइन
  • पारिजात पेड़ के फायदे
  • ओक पेड़ के बारे में 21 रोचक जानकारी

Related Posts

Name of Seasons in Hindi

सभी 6 ऋतुओं के नाम हिंदी अंग्रेजी में एवं जानकारी | Rituo ke Naam

vitamin-c-wale-sabji-ke-naam

15 विटामिन सी वाली सब्जियों के नाम | Vitamin C Vegetables in Hindi

importance of trees essay in hindi for class 4

भारत की प्रसिद्ध इमारतों के नाम और जानकारी

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Bandana Classes

वृक्षों के महत्व पर निबंध || Essay on Importance of Trees in Hindi

Write an essay on Importance of Trees, Vrikshon ka mahtav, वृक्षों का महत्व, हिंदी निबंध, पेड़ों का महत्व निबंध हिंदी में, पेड़ पौधों के महत्त्व पर निबंध, वृक्षों के महत्व पर निबंध हिंदी में,

वृक्षों के महत्व पर निबंध

पेड़ों के महत्व पर निबंध / Essay on Importance of Trees in Hindi / Pedon ke Mahatva Per Nibandh

वृक्षों का महत्व essay/ पेड़ों का महत्त्व 10 लाइन.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Bandana classes.com पर।‌ दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको वृक्ष धरा के आभूषण है इस बहुत महत्वपूर्ण निबंध के बारे में आपको जानकारी देंगे। यह तो सर्वविदित है कि वृक्ष हमारे मित्र हैं । वृक्ष, जिन्हें मानव का सच्चा हितैषी भी कहा जाता है, निबंध आपकी परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। वृक्षों से हमें ऑक्सीजन भी मिलती है। "वृक्ष धरा के आभूषण है" , इस निबंध पर यदि आप परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को आपको आखिरी तक पढ़ना है जिसे पढ़कर आप समझ जाएंगे कि इस निबंध को कैसे लिखा जाए? कि आपको परीक्षा में इस निबंध पर बहुत अच्छे अंक मिल सके। वृक्षों को मनुष्यों का सच्चा हितैषी भी कहा जाता है इसके पीछे कारण यह है कि वृक्षों से ही मानव का जीवन संभव हुआ है। आज भी बिना वृक्षों के मानव जीवन असंभव है। वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक होते हैं किंतु यह बहुत ही सोचनीय ‌या दुर्भाग्य का विषय है कि मानव ही वर्तमान में वृक्षों का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है। नए नए उद्योग स्थापित करने और अंधाधुंध शहरीकरण से लगातार जंगलों को काटा जा रहा है। इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको वृक्ष मानव के सच्चे हितैषी हैं, इस निबंध पर विस्तार से जानकारी देंगे। दोस्तों यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करिएगा। इसके साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) Bandana Study Classes और ‌ Bandana Education Center को भी subscribe कर लीजिए जहां पर आपको अपनी पढ़ाई से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो मिल जाएंगे।

वृक्ष धरा के आभूषण हैं

अथवा वृक्ष : मानव के सच्चे हितैषी 

अन्य शीर्षक:- वृक्षारोपण (2018), वृक्षारोपण का महत्व (2020,17), वृक्षों की रक्षा : पर्यावरण सुरक्षा (2020, 13), वृक्षों का महत्व (2013, 12,11); हमारी वन्य संपदा

प्रमुख विचारणीय बिंदु:- भूमिका, वनों के प्रत्यक्ष लाभ, वनों से होने वाले अप्रत्यक्ष लाभ, उपसंहार।

भूमिका

   

   इस कथन से यह सिद्ध होता है कि राष्ट्र की प्रगति वनों के अस्तित्व से संबंधित है। यदि वन न हों तो हमारा जीवन संकट में पड़ जाएगा, इसलिए यह निश्चित किया गया है कि किसी भी राष्ट्र के 33% भू-भाग पर वनों का होना अनिवार्य है।

वनों से प्रत्यक्ष लाभ

   इनका उपयोग फर्नीचर, रेल के डिब्बे, स्लीपर, जहाज आदि बनाने, माचिस बनाने, इमारती कामों आदि में किया जाता है। इस प्रकार वनों से उद्योगों को भी बढ़ावा मिलता है और लोगों को रोजगार मिलता है। इनसे लघु एवं कुटीर उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिलता है।

    वनों पर आधारित मुख्य कुटीर उद्योग टोकरियां व बेंत बनाना, रस्सी बनाना, बीड़ी बांधना, गोंद एकत्र करना आदि मुख्य हैं। वहीं दूसरी ओर वनों से दुर्लभ जड़ी-बूटियां भी मिलती हैं, जो अनेक रोगों के उपचार में सहायक होती हैं।

   वनों से सरकार को भी बहुत लाभ होता है। एक और जहां इनसे करोड़ों नागरिकों को रोजगार प्राप्त होता है, वहीं दूसरी ओर वन सरकार को बहुमूल्य विदेशी मुद्रा अर्जित कराने में बहुत सहायक होते हैं। सरकार द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न वन-पदार्थों; जैसे- लाख, तारपीन का तेल, चंदन का तेल, लकड़ियों की बनी कलात्मक वस्तुएं आदि का निर्यात किया जाता है, जिससे प्रतिवर्ष करोड़ों की आय होती है और बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा की प्राप्ति होती है। इसके अतिरिक्त वनों से पशुओं के लिए चारा आदि भी मिलता है और विभिन्न उद्योगों के लिए कच्चे माल की आपूर्ति भी होती है।

👉 जनसंख्या वृद्धि पर निबंध

वनों से अप्रत्यक्ष लाभ

  वन वर्षों में सहायक होते हैं और इस प्रकार पानी के भूमिगत स्तर में वृद्धि करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वनों से भूमि के कटाव पर भी रोक लगती है। वृक्ष वर्षा के अतिरिक्त जल को सोख लेते हैं। नदियों के प्रवाह को नियंत्रित करते हैं। इस प्रकार ये बाढ़ के प्रकोप को भी कम करते हैं। वनों से रेगिस्तान के प्रसार पर भी अंकुश लगता है। अतः वनों से हमें अनेक प्रत्यक्ष व परोक्ष लाभ होते हैं।

उपसंहार

  "वन ही जीवन है, वन बचाओ, जीवन बचाओ।"

हमारे जीवन में वृक्षों का महत्व पर निबंध, Short Essay on Importance of trees in our life in Hindi (200 शब्द /200 words)

1.पेड़ अथवा वृक्ष हमारे लिए बेहद जरूरी है। यह पौधे और पेड़ों की वजह से हैं कि हम इस ग्रह पर जीवित रहने में सक्षम है। पेड़ जीवन देने वाली ऑक्सीजन को बाहर निकाल देते हैं जिसके बिना मनुष्य या अन्य प्रजातियों के लिए जीवित रहना संभव नहीं होगा। हालांकि यही एकमात्र कारण नहीं है कि पेड़ हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उनके पास पर्यावरण के साथ साथ जीवित प्राणियों के लिए बहुत कुछ है। ऑक्सीजन देने के अलावा पेड़ पर्यावरण से विभिन्न हानिकारक गैसें को भी अवशोषित करते हैं जिससे ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव कम होता है।

2. वृक्ष हमें भोजन और आश्रय भी प्रदान करते हैं। कई पेड़ फलों का सहन करते हैं। जो पक्षियों और जानवरों के भोजन के रूप में काम करते हैं। मनुष्य विभिन्न फलों जैसे कि आम, सेब और केला को भी कुछ नाम देते हैं। पेड़ों की पत्तियों,जड़ों और छाल का उपयोग दवाओं को तैयार करने के लिए किया जाता है।

3. वृक्ष जानवरों और मनुष्यों को भी आश्रय प्रदान करते हैं। विशाल घने वृक्षों से भरे जंगल, जंगली जानवरों की आवास के रूप में काम करते हैं और समृद्ध जैव विविधता के लिए योगदान देते हैं। पेड़ों से निकाली गई लकड़ी और अन्य सामग्री का उपयोग कई चीजों को शिल्प करने के लिए किया जाता है जो एक आरामदायक जीवन के लिए आवश्यक है।

4. वृक्ष पर्यावरण को शांत और साफ करते हैं ।वे लोगों से मिलने और सामाजिकरण में मदद करते हैं। छोटे हरे पौधे और पौधे के साथ पार्क छोटे बच्चों और बुजुर्ग लोगों के बीच पसंदीदा है वे अक्सर यहां विभिन्न बाहरी गतिविधियों में शामिल होने के लिए इकट्टा होते हैं।

5.हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने और स्वस्थ और खुशहाल जीवन को बढ़ावा देने के लिए पौधों और वनों को बचाना चाहिए।

👉 अनुशासन का महत्व पर निबंध

हमारे जीवन में पेड़ों का महत्व, importance of trees in our life in Hindi (300 शब्द/ 300 words)

प्रस्तावना

1.पेड़ पर्यावरण का एक अनिवार्य हिस्सा है। वह विभिन्न प्रजातियों के जीवो के अस्तित्व के लिए पर्यावरण को सुंदर और फिट बनाते हैं। पेड़ों के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं होगा। वे कई मायनों में हमारे लिए महत्वपूर्ण है। यह कहना गलत नहीं होगा कि पेड़ हमें जीवन देते हैं।

2.पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं: मनुष्य के अस्तित्व के लिए आवश्यक शर्तों में से एक ऑक्सीजन है और यह पहले द्वारा उपलब्ध कराया गया है। मनुष्य द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड पेड़ ग्रहण करते हैं,और वह उसके बदले में हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं,जिसके सहारे हम जीवित रहते हैं। यही कारण है कि हरे पेड़ों और पौधों से बड़े पार्क में सुबह की सैर के लिए जाना हमारी इंद्रियों को फिर से जीवंत करने में मदद करता है और हमें तरोताजा महसूस कराता है।

3.पेड़ हानिकारक गैस होते हैं: पेड़ ना केवल कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करते हैं बल्कि पर्यावरण से कार्बन मोनोऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को भी अवशोषित करते हैं। विभिन्न अन्य प्रदूषक भी पेड़ों द्वारा अवशोषित होते हैं। यह प्रक्रिया हवा को शुद्ध करती है और वातावरण को साफ रखती है। अधिक से अधिक पेड़ लगाकर वातावरण में बढ़ते प्रदूषण को कम किया जा सकता है।

4.पेड़ भोजन प्रदान करते हैं: पेड़ हमारी भूख को बुझाते हैं। विभिन्न पेड़ विभिन्न सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर विभिन्न प्रकार के फल देते हैं। फल कच्चे और ताजे और यहां तक कि उनके सूखे रूपों में भी खाए जाते हैं। पेड़ों के अन्य भागों जैसे पत्ते, जड़ और छाल का उपयोग विभिन्न खाद्य पदार्थों को तैयार करने के लिए भी किया जाता है। पेड़ों की पत्तियों फलों और छाल का उपयोग हर्बल दबाव को तैयार करने के लिए भी किया जाता है जो विभिन्न बीमारियों को ठीक करने में मदद करती हैं।

5.पेड़ आश्रय प्रदान करते हैं: पेड़ छाया प्रदान करते हैं और लोगों के साथ साथ जानवरों के लिए आश्रय का काम करते हैं। वह गर्मी के दिन बैठने के लिए एक ठंडी जगह की पेशकश करते हैं। पेड़ भी लकड़ी प्रदान करते हैं। जो घरों और फर्नीचर बनाने के लिए उपयोग की जाती है।

निष्कर्ष

पेड़ जीवन रक्षक हैं। हम अच्छी गुणवत्ता वाले जीवन का आनंद तभी ले सकते हैं जब हमारे आसपास प्रचुर मात्रा में पेड़ हो। हमें पेड़ों को काटने से बचाना चाहिए और उनमें से अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। हमें अपने आसपास के लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

👉 अच्छी संगति पर निबंध

हमारे जीवन में वृक्षों का महत्त्व  (400 शब्द / 400 words )

प्रस्तावना : पेड़ हमारे पर्यावरण को सुंदर और आत्मीय बनाते हैं। वह एक स्वस्थ्य सामुदायिक जीवन बनाने में मदद करते हैं। हरे और छायादार पेड़ों के साथ एक पड़ोस सकारात्मक ऊर्जा निकालता है, और एक की तुलना में अधिक होता है इसमें हरियाली का अभाव है।

1.पेड़ शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करते हैं ।

2.पेड़ हमारी इंद्रियों को शांत करने और सकारात्मकता लाने की शक्ति रखते हैं। हम प्रकृति के बीच अपनी छुट्टियां बिताने के लिए दूर-दूर तक जाते हैं। हरे भरे पेड़, ऊंचे पहाड़ और घनीभूत धाराएं एक ऐसे शांत वातावरण के लिए बनाते हैं। जो हमें तरोताजा कर देते हैं। जबकि हम शहरों में सामान माहौल नहीं प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि हम अपने परिवेश को शांतिपूर्ण और सुंदर बनाने के लिए निश्चित रूप से अधिक पेड़ लगा सकते हैं।

3.हरियाली वाले छह से अधिक शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करते हैं यहां की हवा ताजा है, और वातावरण ठंडा है, ऐसे क्षेत्रों में रहने वाले लोग कम तनाव का अनुभव करते हैं,और खुश रहते हैं, जो स्वास्थ्य सामुदायिक जीवन का आधार बनते हैं।

4.बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक बैठक का मैदान

5.हरे भरे पेड़ों और खूबसूरत पौधों के साथ एक बार के पड़ोस के लोगों को करीब लाता है। आसपास के इलाकों में खूबसूरत पार्क है। जो लोगों को गर्मी के महीनों के दौरान सुबह और शाम के घंटों के दौरान और ठंड के दिनों में दोपहर के समय के आस पास इकट्ठा होते हुए देखते हैं। यह पार्क के विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्ग लोगों के लिए एक बैठक मैदान के रूप में काम करते हैं यह उन्हें नए परिचित और सामाजिक बनाने में मदद करता है।

पेड़ किसानों और मजदूरों के लिए एक राहत

6.किसान मजदूर और अन्य श्रमिक जो सूर्य के नीचे कड़ी मेहनत करते हैं, आमतौर पर अपना दोपहर का भोजन करने के लिए पेड़ के नीचे बैठते हैं, वे अपने साथी श्रमिकों के साथ भी चैट करते हैं, और पेड़ की छाया में बैठकर उनके साथ अपने बंधन को मजबूत करते हैं।

इसलिए, हम देखते हैं, कि पेड़ सकारात्मकता को प्रस्तुत करते हैं, और लोगों की सामाजिक मदद करते हैं। हरे पेड़ों और पौधों के साथ सुंदर पार्क नए लोगों से मिलने के लिए एक जगह के रूप में काम करते हैं। तभी हमारे निकट और प्रिय लोगों के साथ बाहरी गतिविधियों से लिप्त होने और उनके साथ हमारे संबंध को गहरा करने के लिए एक महान स्थान है।

👉 विषय परिवर्तन हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

हमारे जीवन में वृक्षों का महत्व, importance of trees in our life in Hindi ( 500 शब्द / 500 words )

1.पेड़ पारिस्थितिक प्रणाली को संतुलित करने के लिए अवश्य

2.पेड़ पृथ्वी और पारिस्थितिक प्राणी को संतुलित करने और बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । हरे पेड़ और पौधे ऑक्सीजन के साथ वातावरण को भरते हैं, हवा को शुद्ध करते, मिट्टी के कटाव को रोकते हैं, वन्य जीवन का समर्थन करते हैं, और जलवायु नियंत्रण में सहायता करते हैं, यहां तक एक संछिप्त नजर है, कि कैसे पेड़ इन सभी प्रक्रियाओं में परिस्थितिक तंत्र को बरकरार रखने में मदद करते हैं।

वायु की शुद्धि

3.हमारा वातावरण कार्बन डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड सहित सभी प्रकार की हानिकारक गैसों से भरा पड़ा है। सड़क पर वाहनों की बढ़ती संख्या और दुनिया भर में कारखानों की बढ़ती संख्या वातावरण में इन हानिकारक गैसों के स्तर को बढ़ा रहे हैं। पेड़ों में उपस्थित स्वच्छ ऑक्सीजन इन गैसों के प्रभाव के कारण खत्म हो रही है। पेड़ हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं यही कारण है, कि अधिक संख्या में पेड़ वाले क्षेत्र कम प्रदूषित हैं।

4.हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ और साफ करने के लिए पेड़ लगाने चाहिए।

जैव विविधता को बढ़ावा देना

जंगल बने जीवन के लिए एक आवाज के रूप में काम करते हैं। पेड़ पक्षियों और जानवरों की कई प्रजातियों को आश्रय देते हैं। इस प्रकार वे जैव विविधता को बढ़ावा देते हैं। वनों की कटाई, जो इन दोनों मुख्य चिंताओं में से एक है, ने जैव विविधता को नुकसान पहुंचाया है। पशु और पक्षी अपने आवाज को रहे हैं और उनका बचना मुश्किल है। शोधकर्ताओं का दावा है कि जैविक विविधता के और नुकसान से परिस्थितिक तंत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है ऐसा इसलिए है क्योंकि पशु और पौधे अपने कई जरूरतों की पूर्ति के लिए एक दूसरे पर निर्भर है अधिक पेड़ लगाना और वनों की कटाई से बचना जय विविधता को बढ़ावा देने और पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने में मदद कर सकता।

मृदा क्षरण की रोकथाम

भारी बारिश से मिट्टी का अपरदन होता है। जो प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन को बाधित करता है। पेड़ों की जड़ें मिट्टी को पकड़ लेती हैं और बारिश होने के साथ-साथ उसे गलने से बचाती हैं। या हम यूं कह सकते हैं की पेड़ मिट्टी को बहने से रोकते हैं। मिट्टी का कटाव कई समस्याओं का कारण बनता है जैसे नदियों में पानी का स्तर बढ़ जाना। मिट्टी के कटाव को रोककर पेड़ परिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने में मदद करते हैं। इससे हम लोग जान सकते हैं कि वृक्ष का पेड़ हमारे लिए कितने मददगार होते हैं? वृक्षों से ही मानव जीवन सुखी और संपन्न है किंतु आज भी मनुष्य वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर रहा है। अभी भी समय है मानव जाति को समझ जाना चाहिए कि वृक्ष का पेड़ हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं? और हम सभी लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर वृक्ष और पेड़ पौधे लगाने चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी और पर्यावरण स्वच्छ और खुशहाल रह सके।

👉 Join My Telegram Link 👈

👉 Subscribe my YouTube channel 👈

👉 गणतंत्र दिवस पर निबंध

👉 स्वतंत्रता दिवस पर नारे

👉 स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर निबंध

👉 राष्ट्रीय खेल दिवस पर निबंध

👉 चंद्रयान 3 पर निबंध

👉 छायावादी युग तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं

👉 आत्मकथा तथा जीवनी में अंतर

👉 मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर

👉 नाटक तथा एकांकी में अंतर

👉 खंडकाव्य तथा महाकाव्य में अंतर

👉 राजभाषा तथा राष्ट्रभाषा में अंतर

👉 निबंध तथा कहानी में अंतर

👉 उपन्यास तथा कहानी में अंतर

👉 नई कविता की विशेषताएं

👉 निबंध क्या है ? निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?

👉 उपन्यास किसे कहते हैं ? उपन्यास के प्रकार

👉 रिपोर्ताज किसे कहते हैं? रिपोतार्ज का अर्थ एवं परिभाषा

👉 रेखाचित्र किसे कहते हैं ?एवं रेखाचित्र की प्रमुख विशेषताएं

👉 आलोचना किसे कहते हैं? प्रमुख आलोचना लेखक

👉 डायरी किसे कहते हैं?

👉 संधि और समास में अंतर

👉 भारतेंदु युग की प्रमुख विशेषताएं

👉 विज्ञान पर निबंध

👉 विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्य एवं अधिकार

👉 कहानी कथन विधि क्या है ?

👉 रस किसे कहते हैं ? इसकी परिभाषा

👉 महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में 10 लाइनें

👉 B.Ed करने के फायदे।

👉 BTC करने के फायदे।

👉 10 lines on Mahatma Gandhi in English

👉 My vision for India in 2047 English Essay

👉 मकर संक्रांति पर 10 लाइन हिंदी में

👉 1 जनवरी को प्रत्येक वर्ष नया साल क्यों मनाया जाता है?

👉 रामनरेश त्रिपाठी का जीवन परिचय

👉 10 लाइनें गणतंत्र दिवस पर हिंदी में

👉 माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय

👉 सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय

👉 मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय

👉 गद्य किसे कहते हैं ?

👉 पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध

👉 Biology लेने के फायदे

 👉 होली पर 10 लाइनें हिंदी में

👉 कोरोना वायरस पर निबंध हिंदी में

👉 UP TET और CTET में अंतर

👉 दिवाली पर 10 लाइन निबंध हिंदी में

👉 मीटर बदलवाने हेतु बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र

👉 श्याम नारायण पांडे का जीवन परिचय

👉 हिंदी साहित्य का इतिहास एवं उसका काल विभाजन

👉 शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का निबंध

👉 पानी की समस्या हेतु विधायक को पत्र

Post a Comment

Top post ad, below post ad, contact form.

InfinityLearn logo

Importance of Trees Essay in English for Students and Children

iit-jee, neet, foundation

Table of Contents

Importance of Trees Essay: Trees play a vital role in our environment. They help purify the air we breathe, filter the water we drink, and provide habitat for countless species of plants and animals. They also play an important role in mitigating climate change by sequestering carbon dioxide from the atmosphere.

Fill Out the Form for Expert Academic Guidance!

Please indicate your interest Live Classes Books Test Series Self Learning

Verify OTP Code (required)

I agree to the terms and conditions and privacy policy .

Fill complete details

Target Exam ---

Trees are necessary for our survival. They provide us with the oxygen we need to breathe, the food we need to eat, and the materials we need to build our homes and furniture. They also help to regulate the climate, protect the soil, and provide homes for wildlife.

Long and Short Importance of Trees Essay in Our Life

Here are long and short essay on Trees in our Life to help you with the topic in your exam. After reading this Essay on tree gives you Importance of Trees in our Life essay you will know the importance of trees in our life and how they help us by providing oxygen in exchange of other harmful or unwanted gases, how trees are important for providing nourishment and shelter to the planet etc.

Trees yield fruits and medicine, contributing to economic growth through exports. They offer wood, paper, and natural cooling in summer, cutting AC bills and preserving the environment.

Trees bear fruits and medicinal products, which are exported to various countries, contributing to economic growth. Growing and selling trees’ products is a source of livelihood for many. Trees also supply wood and paper and serve as natural cooling agents in summer, reducing energy bills and maintaining a natural environment.

Short Essay on Importance of Trees (200 words)

Importance of Trees Essay: Trees are extremely important for us. It is because of plants and trees that we are able to survive on this planet. Trees exhale the life-giving oxygen without which it will not possible for the human beings or other species to live. However, this is not the only reason why trees are important for us. They have a lot to offer to the environment as well as the living beings. Apart from giving oxygen, trees also absorb various harmful gases from the environment thereby reducing the effect of global warming.

Trees also provide us food and shelter. Many trees bear the fruits that serve as food for birds and animals. Human beings also relish various fruits such as mango, apple and banana to name a few. The leaves, roots and bark of trees are used to prepare medicines. Trees also provide shelter to animals and humans. Forests filled with huge, dense trees serve as habitat for wild animals and contribute towards rich biodiversity. Wood and other material extracted from trees is used to craft several things that are essential for a comfortable living.

Trees also make the environment calm and peaceful. They help people meet and socialize. Parks with beautiful green trees and plants are a favourite among small kids and elderly people. They often gather here to indulge in different outdoor activities.

We must save trees and plant more of them to keep our environment clean and promote a healthier and happier life.

Take free test

Importance of Trees Essay 300 Words

Trees are an essential part of the environment. They make the environment beautiful and fit for the survival of various species of fauna. Life on Earth would not be possible without trees. They are important to us in many ways. It would not be wrong to say that trees give us life.

  • Trees Give Us Oxygen

One of the prerequisites for the survival of human beings is oxygen and this is made available by trees. Trees inhale carbon dioxide and exhale oxygen. The more trees we plant the more oxygen we get. This is the reason why going for morning walk in a park full of green trees and plants helps rejuvenate our senses and makes us feel fresh.

  • Trees Absorb Harmful Gases

Trees do not only inhale carbon dioxide but also absorb other harmful gases such as carbon monoxide and sulphur dioxide from the environment. Various other pollutants are also absorbed by the trees. This process purifies air and keeps the atmosphere clean. The growing pollution in the atmosphere can be undermined by planting more and more trees.

  • Trees Provide Food

Trees bear fruits that quench our hunger. Different trees bear different types of fruits rich in various micronutrients. Fruits are eaten raw and fresh and even in their dried forms. Other parts of the trees such as leaves, roots and bark are also used to prepare different food items. The leaves, fruits and bark of trees are also used to prepare herbal medicines that help cure various illnesses.

  • Trees Provide Shelter

Trees provide shade and serve as shelter for people as well as animals. They offer a cool place to sit on a hot summer day. Trees also provide wood that is used to build houses and furniture.

Trees are life saviours. We can enjoy good quality life only when we have abundance of trees around. We should avoid cutting trees and plant more of them. We must also encourage those around us to plant trees.

Importance of Trees Essay in our Life 400 Words

Trees make our environment beautiful and soulful. They help build a healthy community life. A neighbourhood with green and shady trees exudes positive energy and is happier compared to one that lacks greenery.

Trees Provide Peaceful Environment

Trees have the power to calm our senses and bring positivity. We travel far and wide to spend our holidays amid nature. Lush green trees, high mountains and gushing streams make for a serene environment that rejuvenates us. While we cannot get the same ambience in the cities, however we can certainly plant more trees to make our surroundings peaceful and beautiful.

Areas that are greener offer a more peaceful environment. The air here is fresher and the atmosphere is cooler. People residing in such areas experience less stress and are happier which forms the basis of a healthy community life.

A Meeting Ground for Children and Elderly

Essay on Tree: A park with lush trees and beautiful plants brings the neighbourhood people closer. Neighbourhoods that have beautiful parks see people gathering around during the early morning and evening hours during the summer months and during afternoon time on the cold winter days. These parks serve as a meeting ground, especially for kids and elderly people. It helps them make new acquaintances and socialize.

Place to Impart Education

During the ancient times, children were imparted education under the tree. Many under tree schools were opened in different areas. An entire classroom was set under the tree and students sat there to take lessons from their teacher. Even today, many rural areas run such schools. These schools offer education at nominal charges and sometimes even free of cost.

Trees Provide Shelter to Travellers

Trees provide shade to the travellers. They offer a cool place to sit and relax. Taking nap under cool, shady tree helps one re-energize. Trees often serve as a meeting ground for travellers headed in the same direction.

Trees – A Respite for Farmers and Labourers

Farmers, labourers and other workers who toil hard under the sun usually sit under the tree to have their lunch. They also chit-chat with their fellow workers and strengthen their bond with them as they sit in the shade of the tree.

So, we see trees render positivity and help people socialize. Beautiful parks with array of green trees and plants serve as a place to meet new people. They are also a great place to indulge in outdoor activities with our near and dear ones and deepen our connection with them.

Importance of Trees Essay in our Life 500 Words

Trees: Essential for Balancing the Ecological System

Essay on Tree: Trees play a significant role in balancing and maintaining the ecological system of Earth. Green trees and plants fill the atmosphere with oxygen, purify air, prevent soil erosion, support wildlife, and aid in climate control. Here is a brief look at how trees help in all these processes to keep the ecological system intact.

Purification of Air

Our atmosphere is filled with all kinds of harmful gases including carbon dioxide, carbon monoxide and sulphur dioxide to name a few. The increasing number of vehicles on the road and the growing number of factories around the world are increasing the level of these harmful gases in the atmosphere. Trees inhale carbon dioxide and exhale the pure and fresh oxygen that we human beings require for our survival. Trees also absorb other harmful gases to keep our environment clean. This is the reason why areas with greater number of trees are less polluted.

We must plant trees to purify and clean our environment.

Promote Biodiversity

Forests serve as a habitat for the wild life. Trees give shelter to numerous species of birds and animals. Thus, they promote biodiversity. Deforestation, which is one of the main concerns these days, has led to loss of biodiversity. Animals and birds are losing their habitats and finding it hard to survive. Researchers claim that, further loss of biodiversity can impact the ecological system adversely. This is because animals and plants are dependent on each other for the fulfilment of many of their needs. Planting more trees and avoiding deforestation can help boost biodiversity and maintain the ecological balance.

Prevent Soil Erosion

Heavy rains cause soil erosion that disrupts life of people living in effected areas. The roots of trees hold the soil and keep it from eroding as it rains. Big trees absorb substantial amount of water and reduce the chances of sediment deposits in the rivers. Soil erosion causes several problems such as increased level of water in rivers and streams. This harms the marine life and often even results in flood. By preventing soil erosion, trees help in maintaining the ecological balance.

Conserve Energy

Areas surrounded by trees are cooler. People living in such areas do not require keeping their air conditioners on constantly. This helps in the conservation of energy. This is also a good way to reduce the emission of harmful gases and pollutants.

Balance the Water Cycle

Trees help in balancing the water level in the atmosphere. Big trees release a good amount of water into the atmosphere. This process replenishes the clouds and results in rain. Forests around the world play a major role in the water cycle and help in maintaining the ecological system. Planting trees is the way to balance the water cycle which is important for keeping the environment intact. Deforestation, on the other hand, disrupts the water cycle which in turn has negative repercussions such as dryer soil, loss of crops, etc.

Thus, trees are extremely important for the environment. They help in maintaining the ecological system and make living possible on Earth. The more trees we plant the better environment we create for ourselves.

Take free test

Importance of Trees Essay 600 Words

Trees are extremely important for us. They give us oxygen and keep our environment clean by absorbing various harmful gases and pollutants from the atmosphere. We can breathe freely and live a healthy life because of the presence of trees around. However, even as trees are so important, humans are cutting trees ruthlessly without realizing that cutting trees means putting our lives in danger.

Deforestation – The Bitter Truth

Humans are cutting forests rapidly in the name of development and urbanization. Many forests and green patches around the world have been cut in the last few decades to make place for the growing human population and to fulfil their ever increasing material demands.

More and more people, these days, are moving from rural areas to urban cities. In order to accommodate them, the residential areas in the cities are being expanded and this is being done at the cost of trees. Trees are being cut and concrete jungles are being constructed in their place. Factories, offices and residential societies are being established at places that were once surrounded by beautiful green trees.

Trees are also being cut rapidly as the requirement for wood and other materials extracted from them is increasing by the day. Houses, tools, furniture, paper, medicines and a whole lot of other things are crafted from wood. While all these things are essential for living, we must not forget that our first and foremost need for survival on Earth is oxygen. If we continue to cut forests at this rate, the required supply of oxygen will dip and it would become difficult to live on this planet.

Deforestation also means loss of habitat for wild animals. Several species of animals have gone extinct from the face of Earth in the past and numerous others are on the verge of extinction. One of the main reasons for this is deforestation. This has also increased contact between humans and wild animals and the two stay in constant fear of each other. Other impacts of deforestation include disruption of water cycle, soil erosion and increasing pollution and heat. These are all equally bad for human beings as well as animals.

Plant Trees – Promote Life

Essay on Tree: Human beings have grown accustomed to a comfortable life. Many of the things we get from trees have become a necessity for us so much so that we have become deaf and blind to the repercussions of deforestation and the forthcoming danger.

While cutting trees has become necessary to fulfil many of our essential demands it must be done in moderation. Besides, to balance the act we must take it as our responsibility to plant more and more trees. Each one of us must plant trees regularly and also take care of them. Every neighbourhood should conduct regular tree plantation activity.

Students must be given lessons on the importance of saving and planting trees. School management must also conduct regular tree plantation activity and every student must be encouraged to take part in it. The more trees we will plant the better environment we will create for ourselves and the future generations. Likewise, regular activities must also be carried out to water the trees and boost their growth. This will help them bloom faster.

The importance of trees has been stressed upon time and again. It is time we should realize that cutting trees means a threat to our own lives. Deforestation must be stopped to sustain life on Earth. The loss of trees must be replenished by planting many more of them. Every individual should plant trees and contribute towards keeping the environment clean.

Visit IL website for more study resource.

Essay on Tree FAQs

How do you write a tree essay.

Start with an introduction, describe tree benefits, and conclude with its significance.

What are the 10 importance of trees?

Trees provide oxygen, shelter, food, shade, and more. See an essay for details.

What is trees in 10 lines?

Trees offer oxygen, homes for animals, and materials for humans, supporting our environment.

What is the importance of trees in Class 7th?

Trees teach Class 7 students about ecosystems, oxygen production, and environmental balance.

What is the essay on trees?

The essay discusses the vital role of trees in our lives and the environment.

What is the importance of trees in Class 6 essay?

The essay explores how trees provide us with oxygen, resources, and a healthier planet.

What is a tree for Class 4?

For Class 4, a tree is a big plant that gives us air to breathe and many other useful things.

Why are trees important in Class 4?

In Class 4, we learn that trees are vital because they provide clean air, shade, and homes for animals.

Related content

Call Infinity Learn

Talk to our academic expert!

Language --- English Hindi Marathi Tamil Telugu Malayalam

Get access to free Mock Test and Master Class

Register to Get Free Mock Test and Study Material

Offer Ends in 5:00

Please select class

COMMENTS

  1. Essay on Importance of Trees in Hindi

    Essay on Importance of Trees in Hindi : दोस्तों आज हमने पेड़ों का महत्व पर निबंध कक्षा 1 ...

  2. पेड़ों का महत्व पर निबंध Essay On Importance Of Trees In Hindi

    पेड़ों का महत्व पर निबंध Essay On Trees In Hindi for class 5. पेड़ हमारे लिए बहुत उपयोगी होते है. पेड़ो से शुद्ध प्राणवायु मिलती है और पर्यावरण शुद्ध होता है ...

  3. पेड़ों के महत्त्व पर निबंध

    पेड़ों के महत्त्व पर निबंध 200 शब्द में (Importance of Trees Essay 200 Words) प्रकृति का दिया हुआ उपहार पेड़ हमारे जीवन में बहुत ही महत्व रखता है। पेड़ ही हमारे ...

  4. 10 Lines on Importance of Trees in Hindi

    10 Lines on Importance of Trees in Hindi. पेड़ प्रकृति का बहुत बड़ा वरदान है।. पेड़ से हमें फल, फूल, लकड़ी और प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है।. पेड़ भूमि के तापमान को ...

  5. वृक्षारोपण के महत्व पर निबंध (Importance of Tree Plantation Essay in Hindi)

    वृक्षारोपण के महत्व पर निबंध (Importance of Tree Plantation Essay in Hindi) वृक्षारोपण के महत्व पर समय-समय पर जोर दिया गया है। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह ...

  6. पेड़ो का महत्व पर निबंध

    Importance of Trees Essay in hindi - पेड़ो का महत्व , पेड़ो की कटाई , पेड़ो की खूबी , पेड़ो के बारे में रोचक तथ्य से सम्बंधित 2000 शब्दों का निबंध

  7. 10 Lines on Importance of Trees in Hindi

    In these few / some lines on Importance of Trees, you get to know full information about Importance of Trees in Hindi. हिंदी में पेड़ का महत्व पर 10 लाइनें, 10 Lines for classes 2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12.

  8. पेड़ पर 10 वाक्य

    10 lines on Importance of Trees Essay In Hindi for Class 4 & 5. 1- हमारे आस-पास पेड़ों के झुण्ड के रूप में दृष्टिगोचर होने वाले वृक्ष वास्तव में प्रकृति की एक अद्भुत रचना है ...

  9. 10 Lines About Tree in Hindi

    पेड़ पर वाक्य, lines about tree in Hindi, write short essay on tree in Hindi. इन लाइनों का उपयोग आप पेड़ के बारे में पांच वाक्य या पेड़ पर 10 लाइन की निबंध लिखने के लिए कर सकते हैं।

  10. Essay on Importance of Trees in Hindi

    हमारे जीवन में वृक्षों का महत्व पर निबंध, Short Essay on Importance of trees in our life in Hindi (200 शब्द /200 words) 1.पेड़ अथवा वृक्ष हमारे लिए बेहद जरूरी है। यह पौधे और ...

  11. Importance of Trees Essay for Students and Children

    Trees are very important, valuable and necessary to our existence as they have furnished us with two important life essentials; food and oxygen. In this Essay on Importance of Trees will discuss about the verious aspects of it.

  12. Importance of Trees Essay in English for Students and Children

    Importance of Trees Essay - Trees are our best friends because they clean the air we breathe. Tree essay for class 6th to 12th.

  13. Essay On Importance Of Trees For Class 4 In Hindi

    Essay On Importance Of Trees For Class 4 In Hindi. Of course, we can deliver your assignment in 8 hours. Check your email for notifications. Once your essay is complete, double-check it to see if it falls under your expectations and if satisfied-release the funds to your writer. Keep in mind that our essay writing service has a free revisions ...

  14. Essay On Importance Of Trees For Class 4 In Hindi

    Essay On Importance Of Trees For Class 4 In Hindi, Personal Statement For University Ucas, Top Homework Ghostwriters For Hire, Three West African Writers Essay Edwards, Plumbing Cover Letter Samples, How To Write A Student Congress Speech, Frederic Stumpf Dissertation

  15. Essay On Importance Of Trees In Hindi For Class 4

    Essay On Importance Of Trees In Hindi For Class 4. Level: Master's, University, College, PHD, High School, Undergraduate, Professional. Research Paper, IT Management, 8 pages by Ho Tsou. To describe something in great detail to the readers, the writers will do my essay to appeal to the senses of the readers and try their best to give them a ...

  16. Essay On Importance Of Trees In Hindi For Class 4

    Writing essays, abstracts and scientific papers also falls into this category and can be done by another person. In order to use this service, the client needs to ask the professor about the topic of the text, special design preferences, fonts and keywords. Then the person contacts the essay writing site, where the managers tell him about the details of cooperation. You agree on a certain ...

  17. Essay On Importance Of Trees For Class 4 In Hindi

    Essay On Importance Of Trees For Class 4 In Hindi, Essay On Convex Mirror, Abstract And Outline For Research Paper, Social Studies Ghostwriters Websites, Submission Application Letter, A Good Closing Sentence For A Service Essay, Best Literature Review Editor For Hire For College

  18. Importance Of Trees Essay In Hindi For Class 4

    Nursing Business and Economics Psychology Management +86. Jam Operasional (09.00-17.00) +62 813-1717-0136 (Corporate) +62 812-4458-4482 (Recruitment) You are going to request writer Estevan Chikelu to work on your order. We will notify the writer and ask them to check your order details at their earliest convenience.

  19. Essay On Importance Of Trees In Hindi For Class 4

    Alexander Freeman. Our team of paper writers consists only of native speakers coming from countries such as the US or Canada. But being proficient in English isn't the only requirement we have for an essay writer. All professionals working for us have a higher degree from a top institution or are current university professors.

  20. Importance Of Trees Essay In Hindi For Class 4

    Importance Of Trees Essay In Hindi For Class 4. The first step in making your write my essay request is filling out a 10-minute order form. Submit the instructions, desired sources, and deadline. If you want us to mimic your writing style, feel free to send us your works. In case you need assistance, reach out to our 24/7 support team.

  21. Essay On Importance Of Trees For Class 4 In Hindi

    Education. Essay On Importance Of Trees For Class 4 In Hindi. 989Orders prepared. Payments Method. User ID: 407841. 100% Success rate. 132. Customer Reviews. 4.8/5.

  22. Essay On Importance Of Trees For Class 4 In Hindi

    Essay On Importance Of Trees For Class 4 In Hindi. You are going to request writer Estevan Chikelu to work on your order. We will notify the writer and ask them to check your order details at their earliest convenience. The writer might be currently busy with other orders, but if they are available, they will offer their bid for your job.

  23. Essay On Importance Of Trees In Hindi For Class 4

    Finished Papers. $ 4.90. High Achievers at Your Service. Essay On Importance Of Trees In Hindi For Class 4, Student Council Speech For 4th Grade, How To Read How Labs Are Written, Top Best Essay Writer Site For College, Disposal Shop Business Plan, College Resume Clubs, Udayton Library Thesis.